देहरादून (ब्यूरो) स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी देव कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि ट्यूजडे को गोवा में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी की जिम्मेदारी उत्तराखंड को सौंपी। उत्तराखंड सरकार व राज्य ओङ्क्षलपिक संघ लंबे समय से नेशनल गेम्स की मेजबानी को लेकर केंद्र सरकार व आईओए से लगातार संपर्क में थे। स्टेट गवर्नमेंट व स्पोट्र्स डिपार्टमेंट ने नेशनल गेम्स के आयोजन की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। गोवा में चल रहे नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने मेजबानी को लेकर आईओए से वार्ता की थी, जिसके बाद आईओए ने मेजबानी के लिए हरी झंडी दी। यह उत्तराखंड के लिए गौरव का पल है। बताया, 9 नवंबर को गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के अवसर पर उत्तराखंड को नेशनल गेम्स का झंडा सौंपा जाएगा। कहा, सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी से भी अनुरोध करेंगे कि वह भी 9 अक्टूबर को गोवा में उपस्थित रहकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करें।

गोवा नेशनल गेम्स 2023 में उत्तराखंड को मिले मेडल्स
गोल्ड--2
सिल्वर--1
ब्रॉन्ज---7
कुल---10

उत्तराखंड 22वें स्थान पर
गोवा में चल रहे नेशनल गेम्स में उत्तराखंड 22वें स्थान पर है। इस नेशनल गेम्स में कुछ 31 स्टेट पार्टिसिपेट कर रहे हैं। जाहिर है उत्तराखंड के पीछे 9 स्टेट हैं और आगे 21 स्टेट हैं। पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे पर सर्विसेस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड, तीसरे पर हरियाणा, चौथे पर कर्नाटक, 5वें पर एमपी, छठे पर तमिलनाडू, 7वें पर मणीपुर, 8वें पर दिल्ली, 9वें पर यूपी और 10वें पर केरल है। सबसे नीचले पायदान पर दादरा नगर हवेली एंड दमन द्वीप है। जिसको केवल एक ब्रांज मेडल हासिल हुआ है।

तो केंद्र नहीं देगा फंड
बताया जा रहा है कि पहले उत्तराखंड ने केंद्र से करीब 500 करोड़ रुपए मांगे थे। लेकिन, फिलहाल 100 करोड़ रुपए ही मिल पाए हैं। करीब 300 करोड़ रुपए एग्जिक्यूशन के लिए जरूरत पड़ रही है। जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर ली हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि केंद्र से नेशनल गेम्स के लिए कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है। ऐसे में उत्तराखंड को भी केंद्र से राशि मिले, संभावनाएं कम ही हैं।

80 से 90 परसेंट इंफ्रॉस्ट्रक्चर पूरा
स्पोट्र्स डायरेक्टर जितेंद्र सोनकर के अनुसार नेशनल गेम्स की तैयारियां जोरों पर हैं। अब तक इंफ्रॉस्ट्रक्चर का करीब 80 से 90 परसेंट काम पूरा हो गया है। बाकी काम रनिंग में हैं और मई-जून तक सभी काम पूरे हो जाएंगे।

अगले साल कब गेम्स होंगे, तय नहीं
अगले वर्ष उत्तराखंड में होने वाले नेनशल गेम्स कब होंगे, अभी तिथि तय नहीं है। लेकिन, गोवा नेशनल गेम्स की तर्ज पर अक्टूबर से नवंबर के बीच होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि नेशनल गेम्स की दौड़ में झारखंड और आसाम भी थे। लेकिन, आखिरकार बाजी उत्तराखंड की झोली में गई। हालांकि, लंबे समय से उत्तराखंड नेशनल गेम्स की मेजबानी के लिए प्रयासरत था।

गढ़वाल व कुमाऊं में होंगे गेम्स
अधिकतर गेम्स दून व हल्द्वानी में होंगे। स्पोट्र्स डायरेक्टर के मुताबिक 38 में से 17 गेम्स देहरादून, 3 हरिद्वार, 1 ऋषिकेश, 8 कुमाऊं के हल्द्वानी, 4 रुद्रपुर-उधमसिंहनगर और 2 नैनीताल में होंगे। नैनीताल में गोल्फ भी शामिल किया गया है।

dehradun@inext.co.in