- 25 जुलाई से शुरू होगी सेकेंड फेज की काउंसिलिंग

DEHRADUN: उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदेश के निजी, सरकारी व संघटक इंजीनियरिंग संस्थानों की बीटेक सीटों की काउंसिलिंग के पहले फेज का सीट अलॉटमेंट प्रोसेस पूरा हो चुका है। पहले फेज के लिए फ्फ्9भ् कैंडिडेट्स ने च्वॉइस लॉक की थी, जिनमें से ख्89भ् को सीटें अलॉट की गई। जबकि भ्म्फ् कैंडिडेट्स को रैंक कम और कॉलेज के चुनाव करने के कारण सीट अलॉट नहीं हो पाई। अब ये कैंडिडेट्स सेकेंड फेज की कांउसिलिंग में भाग लेंगे।

सोमवार को उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से जुड़े प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, संघटक कॉलेज और पंत नगर यूनिवर्सिटी में जेईई मेंस स्कोर के आधार पर एडमिशन प्रदान करने के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग का पहला चरण पूरा हो गया। पहले फेज में भ्म्फ् कैंडिडेट्स को सीटें अलॉट नहीं हो पाई। यूनिवर्सिटी अधिकारियों की मानें तो इसमें कैंडिडेट्स का रैंक के आधार पर गलत कॉलेज का चयन करना कारण रहा। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा। विजय जुयाल ने बताया कि जिन कैंडिडेट्स को सीट अलॉट नहीं हो पाई है उनकी जेईई रैंक एक लाख तक थी। जबकि उनके द्वारा जो कॉलेज चुने गए वहां हाई रैंकर्स को ही एडमिशन मिल सकता था। ऐसे में अब इन कैंडिडेट्स को सेकेंड फेज की काउंसिलिंग में अन्य कॉलेज का चुनाव करना होगा। जिसके बाद रैंक के आधार पर यूनिवर्सिटी द्वारा सीट अलॉट कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन ख्89भ् कैंडिडेट्स को सीटें अलॉट हो गई हैं। वे क्9 से ख्ख् जुलाई के बीच अलॉटेड सीट्स पर एडमिशन लेंगे। इसके अलावा जिन्हें कॉलेज या ब्रांच आदि में बदलाव करना है वे भी सेंकेंड फेज की काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। ख्भ् जुलाई से सेकेंड फेज शुरू होगा। इसके बाद खाली बची सीटों पर थर्ड फेज की काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी।