- खेती के प्रति आकर्षण बढ़ाने को लेकर सरकार की पहल

DEHRADUN: उत्तराखंड में जल्द ही मैं एक गांव योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत सरकार खेती-किसानी में आमूलचूल परिवर्तन करने जा रही है, जिससे यहां के किसानों का खेती के प्रति आकर्षण बना रहे। यह बात कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सैटरडे को नवधान्य में जैव विविधता बाल सम्मेलन में कही। यह सम्मेलन 5 जून तक चलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता, मालाबार बॉटनिकल गार्डन और वनस्पति विज्ञान संस्थान, कोझीकोड, केरल के पूर्व वैज्ञानिक डा। एनपी कृष्णन ने की। इस मौके पर उत्तरकेंड जैव विविधता बोर्ड के सदस्य सचिव एसएस रसैली और पर्यावरणविद् व नवधान्य ट्रस्ट की संस्थापिका, डा। वंदना शिवा भी मौजूद थे।

जैव विविधता संरक्षण पर जोर

डा। कृष्णन ने हिमालयी जैव विविधता को बचाने के महत्व पर अपनी बात रखी और कृषि मंत्री को एक पत्र भी दिया। उन्होंने चींटी से लेकर हाथी तक का संरक्षण जरूरी बताया। डा। वंदना शिवा ने कहा कि स्टूडेंट्स को जैव विविधता के संरक्षण के प्रति जागरूक होना जरूरी है। हमारा भोजन जितना जैविक होगा, स्वास्थ्य उतना ही निरोगी रहेगा। उन्होंने बताया कि चार दिन तक चलने वाले जैव विविधता बाल सम्मेलन में स्टूडेंट्स प्रकृति और जीवन से जुड़ी विज्ञान की कडि़यों को बडे़ ही रोचक ढंग से समझ और सीख सकेंगे। इस मौके पर पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने नवधान्य बीज बैंक का भी अवलोकन किया।