समाज कल्याण विभाग संग आंकडे़बाजी में उलझा निर्वाचन विभाग

- नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक हो जाना था सर्वे

- निर्वाचन आयोग दिव्यांग वोटरों को खास सुविधा देने पर संजीदा

DEHRADUN: निर्वाचन आयोग इस बार के विधानसभा चुनाव में दिव्यांगों को वोट के दौरान खास सुविधा देने के प्रति संजीदा है। इसलिए कई तरह के निर्देश आए हैं। इस क्रम में राज्य निर्वाचन विभाग दिव्यांग वोटरों के सर्वे में जुटा हुआ है। मगर बहुत तेजी से इस सर्वे को पूरा करने की राह फिलहाल कठिन बनी हुई है। इसकी वजह, समाज कल्याण विभाग से दिए गए आंकड़ों को माना जा रहा है। आंकडे़बाजी से उलझन में आया निर्वाचन विभाग ने नए सिरे से सारी स्थिति को देख रहा है।

नवंबर में पूरा हो जाना था सर्वे

चालू महीने के पहले या दूसरे सप्ताह तक दिव्यांग वोटरों का सर्वे पूरा हो जाने की उम्मीद थी। निर्वाचन विभाग बूथवार दिव्यांग वोटरों को चिन्हित कर रहा है, ताकि उन्हें इसी अनुरूप सुविधा दी जा सके। निर्वाचन विभाग के अफसरों के मुताबिक, आंकड़ों में एकरूपता का अभाव दिख रहा है। इसलिए दोबारा से समाज कल्याण विभाग से संपर्क किया जा रहा है। जल्द सर्वे पूरा हो जाएगा।

भ्0 हजार से ज्यादा रहेगी संख्या

पूरे प्रदेश में समाज कल्याण विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिव्यांगों की संख्या 8भ् हजार से ज्यादा है। माना जा रहा है कि दिव्यांग वोटरों की संख्या भ्0 हजार से ज्यादा होगी।