- सामाजिक संगठनों की ओर से जागरूकता अभियान चलाकर किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

देहरादून, 15 अप्रैल (ब्यूरो)।
इस बार वोट परसेंटेज बढ़ाने के लिए हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी विभागों से लेकर सामाजिक संगठन सोशल मीडिया के जरिए आम मतदाता को वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शहर-शहर और गांव-गांव में नुक्कड़ नाटकों और अन्य माध्यमों से वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने सोशल मीडिया के जरिए सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की है। इसके अलावा दून की महिला अफसरों की टीम ने भी मतदाताओं से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वोट की अपील कर रही हैं। देश के कल में हमारी भागीदारी, 19 अप्रैल को चलो करें वोट डालने की तैयारी सरीखे नारों के साथ मतदाताओं को वोट के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

पीआरएसआई ने की कांफ्रेंस
वोटर जागरूकता में जनसंपर्क की भूमिका पर पीआरएसआई देहरादून चैप्टर ने सैटरडे को राउंड टेबल कांफ्र ंस आयोजित की गई। इसमें उत्तराखंड में अपेक्षाकृत कम वोट प्रतिशत के कारण इसे बढ़ाए जाने पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य वक्ता समाजसेवी अनूप नौटियाल ने उत्तराखंड में पिछले लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि पहले की अपेक्षा उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन हम अभी भी राष्ट्रीय औसत से कम हैं। इस गैप को कम करने के लिए दीर्घकालीन योजना पर गंभीरता से काम किए जाने की जरूरत है। इसे एक सामाजिक दायित्व की तरह लेना होगा। युवा वर्ग को विशेष रूप से प्रेरित करना होगा। वोटर जागरूकता कार्यक्रमों में जनसहभागिता बढ़ानी होगी।

वोट देकर सामाजिक भागीदारी निभाएं
उप निदेशक सूचना व नोडल मीडिया निर्वाचन रवि बिजारनीया ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने वोट परसेंटेज को बढ़ाए जाने के लिए मतदान की शपथ को अभियान चलाया जा रहा है। हुडको के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय भार्गव ने कहा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में हम सभी को सामाजिक भागीदारी निभानी होगी। कार्यक्रम का संचालन पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती ने किया। कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र भट्ट ने कहा कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। इस अवसर पर पीआरएसआई के सदस्य वैभव गोयल, डॉ। मनोज गोविल, संजय सिंह, आकाश शर्मा, संजय बिष्ट, पुष्कर सिंह नेगी, सुशील सती, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

अधिकारों के प्रति सजग रहने का किया अनुरोध
मतदाता जागरूकता अभियान में मतदाताओं से अनुरोध किया गया कि वह मतदाता के रुप मे अपने अधिकारों के प्रति सजग हों व मतदान के दिन अपना समय सिर्फ मतदान के लिए ही प्रदान करें। मतदाताओं से अनुरोध किया गया कि वह साफ एवं स्वच्छ छवि के ईमानदार प्रत्याशियों को चुनें।

बांटे जा रहे अगल-अलग रंग के पर्चे
एडीआर उत्तराखंड मतदाताओं को पर्चा पोस्टर बांटे जा रहे हैं, जिनमें 2009 से लेकर 2019 तक विभिन्न प्रदेशों से चुनकर गए उन सांसदों का आंकड़ा भारतीय मानचित्र मे दर्शाकर दिखाया गया है। इसमें गंभीर आपराधिक पृष्ठभूमि को काले रंग मे, आपराधिक पृष्ठभूमि वालों को गहरे भूरा रंग मे दर्शाया दिखाया गया है। करोड़पति सांसदों को भूरे रंग मे दर्शाया दिखाया गया है।

युवाओं को दिलाई जा रही शपथ
एडीआर उत्तराखंड की महिला सेल से अर्चना नेगी ने बताया कि वह मतदाता जागरूकता अभियान मे युवाओं को इस बात की भी शपथ दिलवा रही हैं कि युवा बिना प्रलोभन के व जाति पाती व संप्रदाय से ऊपर उठकर एक ईमानदार प्रत्याशी के पक्ष मे वोट देंगे। एडीआर उत्तराखंड के प्रदेश समन्वयक मनोज ध्यानी ने बताया कि एडीआर उत्तराखंड के मतदाता जागरूकता अभियान में बंटने वाले दस्तावेज में 2009, 2014 व 2019 मे बनी संसद पर आंकड़े दिए गए हैं।
dehradun@inext.co.in