- 1 रुपए में उपलब्ध हो रहा है 300 मिली। फिल्टर पानी
- दून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए हैं 24 वाटर एटीएम

देहरादून (ब्यूरो): दून में स्मार्ट सिटी के वाटर एटीएम लोगों की प्यास बुझाने में मददगार साबित हो रहे हैं। सिटी में घंटाघर, परेड ग्राउंड समेत विभिन्न जगहों पर लगाए गए 24 वाटर एटीएम से अब तक लोग 11 लाख लीटर पानी पी चुके हैं। इन वाटर एटीएम से महज 1 रुपए में 300 मिली लीटर पानी दिया जा रहा है। जबकि बाजार में 500 मिली लीटर की पानी की बोतल 20 से 25 रुपए तक मिल रही है। ऐसे में यह वाटर एटीएम लोगों के लिए बड़े मददगार साबित हो रहे हैैं।

पीपीपी मोड पर चल रहे वाटर एटीएम
स्मार्ट सिटी की जन संपर्क अधिकारी प्रेरणा ध्यानी ने बताया कि स्मार्ट सिटी की ओर से शहर में 24 वाटर एटीएम लगाए गए हैं। ये सभी वाटर एटीएम पीपीपी मोड में लगाए गए हैं। इन पर स्मार्ट सिटी का एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है। अर्थ वाटर कंपनी ने ही सारा पैसा खर्च किया है और वही संचालन भी कर रही है। उन्होंने बताया कि यह वाटर एटीएम अब तक हजारों व्यापारी, राहगीरों के साथ ही टूरिस्टों की प्यास बुझा चुके हैं। बताया कि इन वाटर एटीएम में न्यूनतम दरों पर अब तक 11 लाख लीटर शुद्ध और चिल्ड वाटर शहरवासियों को मुहैया कराया है।

इन जगहों पर लगे हैं वाटर एटीएम
- पंडित दीन दयाल पार्क
- एमडीडीए कालोनी, कांवली रोड
- दून हॉस्पिटल
- दर्शनी गेट, नियर रेलवे स्टेशन
- कलेक्ट्रेट
- आइएसबीटी
- आइएसबीटी, पुलिस चौकी के पीछे
- ट्रांसपोर्ट नगर चौक
- पटेल नगर, बीएसनएल के पास
- रिस्पना पुल, नियर विधानसभा
- जीपीओ, घंटाघर के पास
- ईसी रोड, नियर डीआईएस स्कूल
- एमडीडीए कालोनी, डालनवाला
- गांधी पार्क, राजपुर रोड
- आईटी पार्क, बस स्टैंड
- प्रभात सिनेमा, चकराता रोड
- राजीव गांधी कॉम्पलेक्स
- बल्लूपुर चौक
- निरंजनपुर सब्जी मंडी
- परेड ग्राउंड
- लैंसडौन चौक
- हरिद्वार रोड, नियर जेएन प्लाजा
- एलआईसी बिल्डिंग
- सांई बाबा मंदिर, राजपुर रोड

वाटर एटीएम में पानी के रेट
300 मिली। पानी 1 रुपए में
300 मिली। पानी कप के साथ 2 रुपए में
1000 मिली। पानी 3 रुपए में
5000 मिली। पानी 14 रुपए में

ऑटो मोड में वाटर एटीएम
शहर में लगाए गए सभी वाटर एटीएम ऑटो मोड में है। लोग अपनी सुविधा अनुसार इनसे न्यून दरों पर पानी ले सकते हैं। पब्लिक को परेशानी न हो, इसके लिए वाटर एटीएम में ऑपरेटर भी तैनात किए गए हैं। पिछले दो साल में यह वाटर एटीएम 11 लाख लीटर पानी दे चुके हैं।

स्मार्ट सिटी की ओर से शहर में लगाए गए वाटर एटीएम लोगों के वरदान साबित हो रहे हैं। अब तक इन वाटर एटीएम से 11 लाख लीटर प्योर पानी मामूली दरों पर दूनवासियों को समर्पित किया गया है।
प्रेरणा ध्यानी, जन संपर्क अधिकारी, देहरादून स्मार्ट सिटी
dehradun@inext.co.in