::आई स्पेशल::

-पुलिस को सूचना देने के बाद लीकेज ठीक करने में जुट जाएगा जल संस्थान

-राज्यपाल के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सालों पुरानी व्यवस्था का किया सरलीकरण

DEHRADUN: सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जिन इलाकों में पानी की दिक्कत होगी, वहां चंद मिनटों में समस्या दूर हो जाएगी। पानी की समस्या से जूझ रहे इलाकों से शिकायत आने पर तत्काल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर समस्या दूर करेगी। जिला प्रशासन ने लीकेज की समस्या को दूर करने के लिए जल संस्थान विभाग के लिए नियमों में सरलीकरण की व्यवस्था की है। नई व्यवस्था के तहत पुलिस को सूचना देने के तत्काल बाद मौके पर लीकेज की दिक्कत दूर होगी। अभी तक जल संस्थान को पीडब्ल्यूडी, पुलिस व ट्रैफिक पुलिस जैसे विभागों से अनुमति लेनी पड़ती है।

सूचना देने के बाद जुटेगी टीम

राजधानी में अब भी अधिकतर पानी की सप्लाई की लाइनें अंग्रेजों के समय की हैं। हालांकि अब कुछ लाइनों को नवीनीकरण चल रहा है। लेकिन फिर भी हर साल लीकेज की समस्या का रोना रहता है। यही वजह है कि मई-जून की गर्मी में पानी की किल्लत बढ़ जाती है। वहीं, इन जीर्ण-शीर्ण पानी की लाइनों को सुधारने के लिए विभाग पुलिस, पीडब्ल्यूडी, ट्रैफिक पुलिस से परमिशन लेनी पड़ती थी। लेकिन पीने के पानी की किल्लत को देखते हुए जिला प्रशासन ने जल संस्थान को सुविधा देते हुए व्यवस्था में संशोधन किया है। बुधवार को जिला प्रशासन व जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

दून में पानी की सप्लाई पर एक नजर

-राजधानी में पानी की समस्या का कारण अंग्रेजों के जमाने की पानी की लाइनें भी मानी जाती हैं।

-महकमे के अनुसार ज्यादातर पानी सप्लाई लाइनें 1937 के दौरान की हैं।

-शहर में पानी की सप्लाई को छह हजार किमी लंबी पाइप लाइनें हैं।

-राजधानी में पानी के उपभोक्ता एक लाख 61 हजार रजिस्टर्ड हैं।

-पानी की कमी का सबसे बड़ा कारण विभाग गार्डनिंग मानता है।

-राजधानी में सप्लाई होने वाले पानी में 32 फीसद पानी सरफेस सोर्सेस से है।

-मानकों के मुताबिक 155 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी मिलना चाहिए।

इन नंबरों पर करें कॉल

-राजपुर रोड वाटर बॉक्स पर पानी की समस्या के लिए नंबर फ्लैश किए गए हैं।

-0135-2742028, 0135-2741900, 0135-2741400 और 0135-2741800.

-इसके अलावा आप टॉल फ्री नंबर 18001804100.

-ई-मेल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

-ई-मेल आईडी eesouth-ujs-uk@nic.in

नहीं रुक रही पानी की बर्बादी

बात जब गर्मियों के सीजन में पानी की किल्लत की हो तो पीने के पानी की बर्बादी को भी इंकार नहीं किया जा सकता है। आईनेक्स्ट की लगातार कोशिश है कि राजधानी के जिन इलाकों में पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है, ऐसे इलाकों को चिह्नित कर मामला संबंधित विभाग तक पहुंचाया। गुरुवार को भी त्यागी रोड पर अंबर पैलेस होटल के सामने पिछले दो दिनों से पानी की बर्बादी देखने को मिली। अब विभाग ने तत्काल अधिकारियों को भेज कर लीकेज की समस्या दूर करने का भरोसा दिया है।