DHERADUN : 'योग से ही होगा स्वस्थ भारत का निर्माण'। इसी सोच के साथ दैनिक जागरण के जागरण कनेक्शन में पहुंचकर सैकड़ों लोगों ने पूरे उत्साह के साथ विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास किया। क्या छोटे, क्या जवान और क्या बजुर्ग, हर उम्र के लोगों ने जागरण कनेक्शन में करीब दो घंटे तक विभिन्न आसन करते हुए स्वस्थ समाज के निर्माण का संकल्प लिया। इंदिरा नगर स्थित द एशियन स्कूल में रविवार सुबह छह बजे सूर्य नमस्कार के साथ विश्व योग दिवस की शुरुआत हुई। कायाकल्प योग स्टूडियो के योगगुरु डॉ। हिमांशु सारस्वत ने कनेक्शन में पहुंचे लोगों को योग के साथ जोड़ने का काम किया। उन्होंने लोगों को सूर्य नमस्कार के लाभ व इसके वैज्ञानिक पहलुओं की जानकारी दी। डॉ। सारस्वत ने आसन अभ्यास के साथ-साथ इनसे शरीर को होने वाले फायदे भी लोगों को बताए। उनके साथ योग गुरु तृप्ति भट्ट व रश्मि सारस्वत ने भी लोगों को योग के बारे में जानकारी दी।