- कोरोना महामारी के चलते फिलहाल टूरिस्ट्स को वैली व पार्क भ्रमण की नहीं है परमिशन

JOSHIMATH: व‌र्ल्डफेम वैली ऑफ फ्लावर्स नंदा देवी नेशनल पार्क सोमवार को टूरिस्ट्स के लिए खोल दिए गए। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते फिलहाल टूरिस्ट्स को वैली व पार्क में जाने की परमिशन नहीं है।

पार्क में जाने की अभी परमिशन नहीं

गोविंदघाट से वैली ऑफ फ्लावर्स के प्रवेश स्थल घांघरिया की दूरी 13 किमी है। यहां से टूरिस्ट तीन किमी लंबी व आधा किमी चौड़ी वैली ऑफ फ्लावर्स का दीदार कर सकते हैं। जोशीमठ से गोविंदघाट की दूरी 19 किमी है। वैली के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती ने बताया कि घांघरिया में वैली ऑफ फ्लावर्स का मुख्य प्रवेश द्वार खोल दिया गया है। टूरिस्ट्स को वैली में प्रवेश की अनुमति कब मिलेगी, इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। उधर, नंदा देवी नेशनल पार्क के उप वन संरक्षक किशन चंद ने बताया पार्क को भी खोल दिया गया है। पर्यटन कारोबार की परमिशन मिलने पर टूरिस्ट धरासी पास तक जा सकेंगे, जो किमी 14 किमी का टै्रक है। इससे आगे बफर जोन होने के कारण टूरिस्ट्स का प्रवेश निषेध है।