अगले चुनाव तक संभालेंगी पद   
ग्रीस में गुरुवार को पहली महिला प्रधानमंत्री ने शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश वासिलिकी थानोयू अगले प्रधानमंत्री का चुनाव होने तक यह जिम्मेदारी संभालेंगी। 65 साल की थानोयू सरकारी खर्चों में कटौती की विरोधी रही हैं। प्रधानमंत्री पद पर उनके करीब तीन सप्ताह तक रहने की संभावना है। 20 सितंबर को ग्रीस में चुनाव होने की संभावना है।

PM Vassiliki Thanou with Ex PM Aalexis Tsipras

पूर्व प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद मिला दायित्व
पूर्व जज थानोयू  को ये दायित्व लोकतांत्रिक ढंग से चुन कर आए उनके पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने के कारण सौंपा गया है। इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री चुने गए एलेक्सिस सिप्रास ने पिछले दिनों पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राष्ट्रपति ने मुख्य विपक्षी दल को सरकार बनाने का न्योता दिया था। वैकल्पिक सरकार बनने की सभी संभावना समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति ने थानोयू की कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति की है। थानोयू के ऊपर देश में निष्पक्ष चुनाव कराने की अहम जिम्मेदारी होगी।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk