रियलिटी शो बिग बॉस-4 में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरने वाली वीना ने मुंबई के उपनगर वाशी स्थित सहारा चेरिटेबल सोसायटी से सात साल की पायल को अपनाया है. वीना ने बताया, मैं न तो उसका नाम बदलूंगी और न धर्म। वह मेरी बेटी है और जैसे चाहे वैसे अपनी जिंदगी जी सकती है.

पायल को पाकिस्तान ले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं नहीं सोचती कि ऐसा कर सकती हूं, लेकिन जब भी मैं भारत आऊंगी वह मेरे साथ रहेगी। विदेश यात्रा के दौरान भी मैं उसे अपने साथ रखूंगी. वीना के अनुसार, जब मैं पाकिस्तान चली जाऊंगी तब पायल वहीं रहेगी, जहां वह अभी रह रही है. मैं उसकी शिक्षा, भोजन और कपड़ों का पूरा खर्च वहन करूंगी। आधिकारिक तौर पर मैं उसकी परवरिश को प्रायोजित कर रही हूं, लेकिन दिल से मैं उसकी मां हूं.

वीना मलिक के भारत में बड़े पैमाने पर काम करने से पाकिस्तान केलोग उनके दुश्मन बन बैठे हैं. ऐसे में एक भारतीय हिंदू लड़की को गोद लेने पर पाकिस्तान के लोगों की क्या प्रतिक्रिया होगी. इस पर वीना ने कहा, मालूम नहीं वहां लोग क्या प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन वे मुझे किसी भी चीज के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं.

मैं यह सब इंसानियत के लिए कर रही हूं, न कि प्रचार के लिए. पुण्य का काम तो किसी भी देश में किया जा सकता है. इसके लिए भारत-पाकिस्तान या जाति-धर्म मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते हैं. मेरे लिए सब एक समान हैं. मेरे प्रशंसक जब मेरी साफ नीयत से किए गए इस काम को देखेंगे और सुनेंगे तो जरूर प्रभावित होंगे.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk