आरटीओ का प्रवर्तन दल करेगा ऑन रोड लीकेज सर्टिफिकेट की जांच

Meerut। अगर आपने अपनी कार में सीएनजी किट लगवाई है तो अब आप अपना सीएनजी लीकेज सर्टिफिकेट भी अपडेट कर लें, कहीं ऐसा ना हो कि सर्टिफिकेट के अभाव में आपको भारी जुर्माना भुगतना पड़ जाए। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार सीएनजी गाड़ी में लीकेज सर्टिफिकेट होना जरुरी है, लेकिन शहर में हजारों सीएनजी गाडि़यां इस सर्टिफिकेट के बिना ही संचालित हो रही हैं। अब आरटीओ प्रवर्तन दल ने इस सर्टिफिकेट की जांच की कवायद शुरु कर दी है।

फैक्ट

गाडि़यों की फिटनेस के दौरान सीएनजी लीकेज सर्टिफिकेट की होती है जांच

यह सर्टिफिकेट सीएनजी फिटिंग सेंटर से जारी होता है

कम से कम छह माह के लिए होता है वैलिड

अब ऑन रोड लीकेज सर्टिफिकेट की होगी जांच

यदि नहीं मिला लीकेज सर्टिफिकेट तो गाड़ी होगी सीज

14454 लगभग हैं शहर में कुल सीएनजी वाहन

4651 थ्री व्हीलर ऑटो पेट्रोल से होते हैं संचालित

1475 थ्री व्हीलर ऑटो संचालित होते हैं सीएनजी से

7342 मोटर कार शहर में पेट्रोल से होती हैं संचालित

29 मोटर कार ही सीएनजी से होती हैं संचालित

537 मोटर कैब शहर में पेट्रोल से संचालित

12 मोटर कैब ही सीएनजी से होती हैं संचालित

386 है सीएनजी गुडस कैरियर की संख्या

9 है सीएनजी संचालित मैक्सी कैब की संख्या

13 है सीएनजी संचालित सीएनजी थ्री व्हीलर गुडस की संख्या

सीएनजी वाहनों के लिए लीकेज सर्टिफिकेट का नियम शुरुआत से लागू है। लेकिन अबतक इस सर्टिफिकेट को केवल वाहन की फिटनेस के दौरान चेक किया जाता था अब यह ऑनरोड भी चेक किया जाएगा। इससे सीएनजी लीक से होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

दिनेश कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन