By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Fri, 19 Mar 2021 20:08:06 (IST)
आज हम आपको मिलवा रहे हैं एक स्पेशल गेस्ट से. वो गेस्ट जिनका नाम सुनकर हर जवां दिल की धड़कन थोड़ी तेज हो जाती है, जिनका नाम आज के यंगस्टर्स के लिए बड़ी इंस्पीरेशन का काम करता है, जिनकी मेहनत और लगन ने उन्हें अपने इंटरेस्ट की फील्ड का जादूगर बना दिया. तो मिलिए मास्टर शेफ सीजन 3 के विनर, नच बलिए के धमाकेदार परफॉर्मर और अब एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई स्पेशल शोज में नजर आने वाले सेलिब्रिटी शेफ रिपुदमन हांडा से. रिपुदमन हांडा से सुनिए उनकी मजेदार सक्सेस स्टोरी और जानिए कि वो एक जिम ट्रेनर से मास्टर शेफ कैसे बन गए। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के साथ बेहद खास बातचीत में उन्होंने हमारे साथ शेयर किए कुछ राज...