By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Sat, 10 Oct 2020 20:53:25 (IST)
Amitabh Bachchan Birthday Special: अमिताभ बच्चन के सबसे बड़े फैन हैं गोरखपुर के चांद अहमद, सबूत देख लीजिए। गोरखपुर के रहने वाले अमिताभ के फैन चांद अहमद ने कसम खाई थी कि जब तक बच्चन साहब से मिल नहीं लेंगे, तब तक शादी नहीं करेंगे। साल 1999 में अमिताभ बच्चन ने चांद को पहली बार मिलने के लिए बुलाया था मुम्बई स्थित अपने घर पर। अमिताभ की एक-एक फिल्म बीसों बार देखते थे चांद, वो अब तक 5 बार मिल चुके हैं बच्चन साहब से। इसके बाद चांद ने अमिताभ के लिए सिला था खास डिजाइन वाला आवामी सूट। चांद हर साल 11 अक्टूबर को अमिताभ का बर्थडे धूमधाम से मनाते हैं और लोगों में मिठाई बांटते हैं। इस वीडियो में मिलिए अमिताभ के सबसे बड़े फैन चांद से।