सलामी बल्लेबाज की ताबड़तोड़ पारी

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ पारी खेली। मयंक ने फाइनल मुकाबले में 79 गेंदों में 90 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका और बांग्लादेश में होने वाली ट्राई सीरीज़ के लिए न चुने जाने का गुस्सा सौराष्ट्र के गेंदबाज़ों पर उतारा। इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के भी लगाए।

भारतीय टीम में कभी नहीं खेला फिर भी बनाया वो रिकॉर्ड,जो कोहली-सचिन तक नहीं बना पाए थे

मयंक ने कोहली को भी छोड़ा पीछे

मयंक अग्रवाल के लिए विजय हजारे टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा और उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट एक सीजन में अब वो विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। फाइनल मुकाबले से पहले तक मयंक अग्रवाल 633 रन बना चुके थे और इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा को भी पीछे छोड़ दिया। सौराष्ट्र के खिलाफ फाइनल मैच में 90 रन बनाते ही मयंक इस टूर्नामेंट में अपने 723 रन पूरे कर लिए हैं। मयंक से पहले इस टूर्नामेंट कभी भी किसी बल्लेबाज द्वारा इतने रन नहीं बनाए गए हैं। साल 2016-17 में दिनेश कार्तिक ने 607 तो वहीं साल 2008-09 में विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में 534 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी।

भारतीय टीम में कभी नहीं खेला फिर भी बनाया वो रिकॉर्ड,जो कोहली-सचिन तक नहीं बना पाए थे

मयंक ने ठोके तीन शतक और पांच अर्धशतक

मौजूदा विजय हजारे ट्राफी में मयंक अग्रवाल 3 शतक और पांच अर्धशतक ठोक चुके हैं। इसी के साथ कर्नाटक के इस बल्लेबाज़ ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया जो सचिन और कोहली जैसे दिग्गज भी अपने नाम नहीं कर पाए थे। मयंक अग्रवाल भारत के घरेलू क्रिकेट में एक सीज़न में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

ऐसा रहा है मयंक का आइपीएल रिकॉर्ड

आइपीएल में मयंक दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की ओर से खेल चुके हैं। आइपीएल में 53 मेंचों की 48 पारियों में 123.94 के स्ट्राइक रेट और 17.78 के औसत से 818 रन बनाए हैं जिसमें केवल तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस रिकॉर्ड के अलावा साल 2010 में वे अंडर 19 विश्व टीम के सदस्य थे जिसमें उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk