सर्वसम्मति से फैसला

शराब कारोबारी विजय माल्या पर अब चारो ओर से शिकंजा कसता जा रहा है। हाल ही में गैर-जमानती वारंट जारी होने के साथ ही ईडी द्वारा विदेश मंत्रायल से माल्या को भारत वापस लाने की मदद मांगी गई। इसके अलावा अब कल सोमावार कोराज्यसभा की आचार समिति ने शराब उद्यमी विजय माल्या को राज्यसभा से निष्कासित करने की संस्तुति की। बताया जा रहा है कि कल शराब कारोबारी विजय माल्या के मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा की आचार समिति की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें जनता दल (युनाइटेड) के नेता और इस समिति के सदस्य शरद यादव का कहना था कि सर्वसम्मति से विजय माल्या की सदस्यता खत्म करने का निर्णय लिया गया है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामला

बतातें चलें कि मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामले में चर्चा में बने शराब कारोबारी विजय माल्या पर अब चारो ओर से शिकंजा कस रहा है। विजय माल्या बैंकों से लिए गए नौ हजार करोड़ रुपये कर्ज नहीं लौटाने के मामले में वांछित हैं। जिससे इस मामले में माल्या को जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है। बताते चलें हाल ही में गैर-जमानती वारंट जारी होने के साथ ही ईडी द्वारा विदेश मंत्रायल से माल्या को भारत वापस लाने की मदद मांगी गई। जिससे अब सरकार का कहना है कि वह शराब कारोबारी विजय माल्या को वापस देश लाने के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए पूरा प्रयास करेगी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk