जुलाई में ही हो गई थी शुरुआत
गौरतलब है कि जुलाई में 29 वर्षीय स्टार मुक्केबाज ने ब्रिटेन स्थित फ्रांसिस वारेन के स्वामित्व वाले क्वींसबेरी प्रमोशंस के साथ अनुबंध करके अपना एमेच्योर कॅरियर समाप्त करके प्रो मुक्केबाजी की तरफ कदम आगे बढ़ाया था। उन्हें पहले इस महीने पदार्पण करना था, लेकिन उनके नियोक्ता हरियाणा पुलिस के साथ कानूनी लड़ाई के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

सबसे लोकप्रिय भार वर्ग में लेंगे हिस्सा
इसको लेकर क्वींसबेरी प्रमोशंस और आईओएस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि विजेंदर अपना पहला मुकाबला मिडिलवेट वर्ग में चार राउंड का खेलेंगे। साथ ही ये भी बताते चलें कि हालांकि अभी तक विजेंदर के प्रतिद्वंदी के नाम की पुष्टी नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसकी पुष्टि भी कर दी जाएगी। विजेंदर विश्व मुक्केबाजी के सबसे लोकप्रिय भार वर्ग में हिस्सा लेंगे।

हरियाणा पुलिस ने दी अनुमति
भारत के लिए ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले विजेंद्र इंग्लैंड के मैनचेस्टर एरेना में पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे। हरियाणा पुलिस ने उन्हें पेशेवर सर्किट में भाग लेने की अनुमति दे दी है। इसके बाद ही यह फैसला किया गया है। फिलहाल इस खबर को सुनने के बाद विजेंदर के फैन्स में खासा उत्साह है।

ऐसा बोले विजेंद्र
वहीं खुद विजेंदर का इस बारे में कहना है कि वह पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करने को लेकर खुद भी काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि वह इस बार ये दिखाना चाहते हैं कि भारत पेशेवर मुक्केबाजी की नई ताकत है। इस ताकत को वो हर भारतीय की ताकत बनाकर रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने का भी वादा किया है।

Hindi News from Sports News Desk