नई दिल्ली (आईएएनएस)। विराट कोहली और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में उनका संघर्ष क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। उन्होंने अब तक 24.80 की औसत से पांच पारियों में 124 रन बनाए हैं। कई पूर्व क्रिकेटर कोहली की पारी का इतनी बारीकी से विश्लेषण कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब पूर्व पाक गेंदबाज आकिब जावेद का नाम भी जुड़ गया है। जावेद का मानना ​​​​है कि भारतीय कप्तान का इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर पर रन बना नहीं पाना अनोखी बात नहीं है। यह हर किसी एशियाई बल्लेबाज के साथ होता है।

कोहली एक ठेठ एशियाई खिलाड़ी हैं
एक यू-ट्यूब चैनल पर बोलते हुए जावेद ने कहा, 'कोहली एक ठेठ एशियाई खिलाड़ी हैं, वह ऑस्ट्रेलिया में सफल हो सकते हैं। लेकिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी जगहों पर या कहीं भी जहां गेंद स्विंग या सीम होती है, उन्हें समस्या होती है। उसे गेंद के पीछे आकर शाॅट खेलना चाहिए क्योंकि वह नियंत्रित आउटस्विंग के खिलाफ कमजोर है।' जावेद का यह दावा हालांकि काफी हद तक फिठ नहीं बैठता क्योंकि पिछले इंग्लैंड दौरे पर विराट ने पांच मैचों की श्रृंखला में 57.85 की औसत से 593 रन बनाए थे।

जो रूट की तारीफ की
इसके अलावा, कोहली 2017/18 में दक्षिण अफ्रीका में भारत की आखिरी टेस्ट श्रृंखला में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने तीन टेस्ट में 286 रन बनाए थे। इस बीच, जावेद आगे कहा कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का एयर टाइट डिफेंस उन्हें बीच में लंबे समय तक टिके रहने में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा, ''इन कठिन परिस्थितियों में जो रूट की एयर-टाइट तकनीक उन्हें कोहली से ज्यादा सुरक्षित बनाती है क्योंकि वह जानते हैं कि गेंद को देर से कैसे खेलना है।'' पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। लंदन के ओवल में गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में अब भारत और इंग्लैंड के बीच आमना-सामना होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk