नई दिल्ली (एएनआई)। भारत दक्षिण अफ्रीका में 2021-22 के दौरान दो सीरीज खेलेगा। इसके तहत दोनों देशों के बीच एक टेस्ट सीरीज और दूसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ओडीआई) सीरीज खेला जाना है। ये मैच 26 दिसंबर, 2021 से 23 जनवरी, 2022 के बीच दक्षिण अफ्रीका में चार जगहों पर खेला जाएगा। भारतीय टीम तीन मैचों की ओडीआई सीरीज के बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

ओडीआई के लिए अभी टीम घोषित नहीं

टेस्ट सीरीज के लिए टीम में खेले जाने वाले खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। वहीं ओडीआई के लिए टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम अभी नहीं बताए गए हैं। एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में पूर्व ओडीआई और टी20आई कप्तान विराट कोहली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे ओडीआई की टीम में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे।

बीसीसीआई से रेस्ट के लिए नहीं कहा

ओडीआई के लिए अपनी उपलब्धता के सवाल पर विराट कोहली ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो आपको यह सवाल मुझसे नहीं पूछना चाहिए। जो लोग यह सब लिख रहे हैं उनसे पूछा जाना चाहिए कि यह सब किन सोर्स के आधार पर आधार लिख रहे हैं, मैं हमेशा से उपलब्ध था। बीसीसीआई से मैंने कोई बात नहीं की थी कि मुझे आराम चाहिए।'

राेहित नहीं खेलेंगे दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज

विराट कोहली ने कहा, 'पहले जो भी बताया गया है कि कुछ आयोजनों में मैं शामिल हो रहा हूं, यह सब सच नहीं है। जिन सोर्स के आधार पर यह सब लिखा गया वे विश्वसनीय नहीं हैं। इसलिए मैं साफ कर रहा हूं कि मैं दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले ओडीआई में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हूं और हमेशा खेलने के लिए तत्पर हूं।' पैर की नस में इंजरी की वजह से रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर प्रियांक पांचाल को खेलने का मौका दिया गया है। पिछले सप्ताह राेहित शर्मा को ओडीआई के साथ टी20आई फार्मेट की कप्तानी दी गई थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk