- एक बूथ से दूसरे बूथ में भी अपना नाम जुड़वा सकते हैं वोटर

- सर्विस सेंटर से कलर वोटर आईडी कार्ड बनवा सकेंगे वोटर्स

PATNA: बिहार विधान चुनाव की उलटी गिनती शरू हो चुकी है। ऐसे में यदि आपका अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाया है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि इलेक्शन कमीशन की ओर से वोटर कार्ड बनाने का काम स्टार्ट है। आप ऑन स्पोर्ट अपना कलर वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। यदि आपके वोटर कार्ड में किसी तरह की कोई गड़बड़ी है तो उसे भी सुधरवा सकते हैं। इन दिनों इलेक्शन कमीशन द्वारा त्रुटि रहित वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने का काम जारी है। कमीशन की ओर शहर में होर्डिग लगाकर इसके लिए प्रचार भी किया जा रहा है।

बनाए गए हैं कॉमन सर्विस सेंटर

इलेक्शन कमीशन की ओर से कॉमन सर्विस सेंटर बनाया गया है जहां आप अपना कलर वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। इसके तहत कोई भी कोई भी व्यक्ति अपने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने, सुधार करवाने, एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम सिफ्ट करने आदि का काम करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अप्लीकेशन फीस के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट भी उपलब्ध कराना होगा।

For your information

-रंगीन मतदाता फोटो वोटर आईडी : फ्0 रुपए

-इपीक के प्रविष्ट में सुधार : क्0 रुपए

-वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए : क्0 रुपए

-वोटर लिस्ट में नाम व अन्य सुधार के लिए :क्0 रुपए

-वोटर लिस्ट में नाम हटाने के लिए : क्0 रुपए

-एक विधान सभा क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथ से नाम हटाकर दूसरे सेंटर पर भेजने के लिए :क्0 रुपए

-वोटर लिस्ट का एक पेज प्रिंटेड कॉपी के लिए : फ् रुपए

- सर्च सेवा : ख् रुपए