लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने बना रखा है अपना स्पेशल वार रूम

आईटी स्टूडेंट्स के अलावा मास कम्यूनिकेशन के छात्र संभाल रहे कमान

लोकसभा चुनावी रण में अजेय रहने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टियों की ओर से लगातार चुनाव प्रचार को धार दी जा रही है. आउटडोर से पार्टी पदाधिकारियों से लेकर वर्कर्स क्षेत्र में कूद पड़े हैं तो इंडोर से भी चुनावी लड़ाई को धार दे रहे हैं. प्रमुख पार्टियों ने अपना वॉर रूम तैयार कर रखा है. काशी में भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल वॉर रूम के जरिए अपना झंडा बुलंद कर रही है तो कांग्रेस की यंग टीम भी वॉर रूम से विरोधियों पर प्रहार कर रही है. सपा व बसपा की टीम भी गठबंधन को पूरा फायदा पहुंचा रही है. टीम के कुछ सदस्य प्रत्याशियों के साथ हैं तो कुछ क्षेत्र में नए वोटर्स को लुभाने में लगे हैं. बनारस में भाजपा, कांग्रेस, सपा-बसपा गठबंधन से लेकर अन्य छोटे दलों के भी वॉर रूम तैयार हो गए हैं.

आईटी व मॉस कॉम स्टूडेंट्स ने संभाली कमान

जहां उम्मीदवार या उनके समर्थक नहीं पहुंच पा रहे हैं वहां सोशल मीडिया के जरिये नेताओं की अपील पहुंच रही है. सोशल मीडिया के जरिये ये कम समय में हजारों लोगों से जुड़ रहे हैं. वाट्सएप, फेसबुक व वायस कॉल, एसएमस के जरिये अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है. भाजपा, कांग्रेस, सपा-बसपा गठबंधन सहित छोटे दलों के कैंडीडेट्स वार रूम से अपनी जीत का रास्ता निकाल रहे हैं. इसमें बीएचयू आईटी स्टूडेंट्स के अलावा जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं.

मैसेज के साथ कम्प्यूटराइज्ड कॉल

सोशल मीडिया के क्रेज को भांप चुके नेता फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंकडिन आदि साइट पर एकाउंट रजिस्टर्ड कराकर अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. यही नहीं, एक साथ चार से पांच मोबाइल पर वाट्सएप के जरिये कैंडीडेट्स का ग्रुप बनाकर सुबह- शाम मैसेजेस भी कर रहे हैं. वार- रूम के जरिये बूथ लेवल पर वोटर्स का नंबर निकाल उनसे सीधा संवाद भी कर रहे हैं. कम्प्यूटराइज्ड वॉयस में शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव लड़ने वाला हर प्रत्याशी अपने- अपने तरीके से वार- रूम तैयार करा चुका है.

दस से पंद्रह मेंबर्स है वॉर रूम में

वार-रूम में दस से पंद्रह मेम्बर्स की टीम सोशल मीडिया की कमान संभाल रही है. नेताजी की क्षेत्र में मिलते- जुलते लोगों के साथ सेल्फी या फिर सुख-दु:ख की घड़ी में मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही है. फेसबुक पर नेताजी की फोटो व स्टेटस पर लाइक बढ़ाने और शेयर करने पर अधिक काम हो रहा है.

एप से झोंक रहे ताकत

वार रूम में हर काम ऑनलाइन ही होना है, इंटरनेट सर्फिंग में कोई प्रॉब्लम नहीं हो इसके लिए फोरजी स्पीड का इंटरनेट कनेक्शन दिया गया है. फ्री वाई- फाई के जरिये लैपटॉप, कम्प्यूटर, टैबलेट के अलावा नेताजी के नाम से मोबाइल एप भी लांच किया गया है.

वॉल पर खिला रहे कमल

भारतीय जनता पार्टी में आईटी सेल की टीम ने वार रूम तैयार किया है. बादशाह बाग स्थित कार्यालय में आईटी प्रभारी वैभव कपूर, संयोजक शशि कुमार व वॉर रूम प्रभारी विजय गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रीय टीम वार रूम में काम कर रही है तो वहीं महमूरगंज स्थित कार्यालय में भी वार रूम बनाया गया है. यहां महानगर प्रभारी मधुकर चित्रांश और संयोजक कुशाग्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में दस से पंद्रह लोगों की टीम काम कर रही है. यही टीम 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम के लिए कैंपेनिंग कर रही थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बसंल वाररूम के टीम लीडर से पल- पल की अपडेट भी ले रहे हैं.

पंजा को दिला रहे लोकप्रियता

जिला कांग्रेस और महानगर कमेटी की ओर से सोशल मीडिया के लिए अलग से टीम बनाई गई है. केंद्रीय चुनाव कार्यालय खजुरी में जहां वाररूम बना है तो वहीं डीएलडब्ल्यू में भी वाररूम के जरिए सोशल मीडिया पर विरोधियों से लोहा लिया जा रहा है. यहां आईटी प्रभारी मयंक राय व ऋषि उपाध्याय, रितेश अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस की योजनाओं, घोषणापत्र, 60 साल में पार्टी के कार्यो को गिनाया जा रहा है.

हाथी संग दौड़ रही सायकिल

सपा-बसपा भी सोशल वॉल पर हाथी-सायकिल को काबिज कराने में युद्धस्तर से जुट चुकी है. इसकी कमान बामसेफ व विधानसभावार वालेंटियर को सौंपी गई है. पार्टी कार्यालय से कैंडीडेट्स वाररूम से चुनाव का संचालन करा रहे हैं. हाईकमान से मिले निर्देशों पर बूथ वाइज वालेंटियर अपने-अपने क्षेत्र में हाथी-सायकिल को सोशल मीडिया पर खूब दौड़ा रहे हैं. सपा के आईटी प्रभारी सौरभ पांडेय ने सिगरा में वाररूम तैयार करा रखा है. सपा-बसपा गठबंधन को फतह दिलाने के लिए लखनऊ-नई दिल्ली से टीम शहर में डेरा जमा चुकी है. एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओं की टीम सिर्फ सोशल मीडिया के लिए वर्क कर रही है.

वॉररूम पर नजर

- फेसबुक पर लाइक, कमेंट व शेयर बढ़ाने पर वर्क

- ट्विटर, इंस्टाग्राम व लिंकडिन पर भी दर्ज है नेताजी का खाता

- मोबाइल एप से अधिक से अधिक लोगों से जुड़ना

- मोबाइल पर आधा दर्जन से अधिक वाट्सअप ग्रुप बनाकर सुबह- शाम लोगों से जुड़ना

- विरोधी पार्टी के नेताओं के सोशल एकाउंट को वाच करना

- वॉररूम में फोरजी स्पीड का इंटरनेक्ट कनेक्शन, फ्री वाई-फाई, आधा दर्जन से अधिक लैपटॉप व एंड्रायड मोबाइल

- नुक्कड़ नाटक के अलावा गांव- गांव में कैंपेनिंग भी कर रहे

क्षेत्रीय काशी टीम का वॉररूम होने के साथ ही लोकसभा काशी का अपना एक अलग भी वाररूम बना है. आईटी एक्सपर्ट अपने कार्यो को बखूबी ईमानदारी से निभा रहे हैं.

वैभव कपूर, आईटी प्रभारी,

काशी प्रांत, भाजपा

वाररूम के जरिए अधिक से अधिक लोगों से संपर्क साधा जा रहा है. प्रत्याशी के साथ ही अलग से भी टीम काम कर रही है. कुल 25 लोगों की टीम काम कर रही है.

सौरभ पांडेय, आईटी प्रभारी,

समाजवादी पार्टी

वाररूम के जरिए कांग्रेस की योजनाएं, चुनावी घोषणापत्र और 60 साल में कांग्रेस के कार्यो को जनता के सामने रखा जा रहा है.

मयंक राय, आईटी प्रभारी,

कांग्रेस