आमिर खान का मोस्ट अवेटेड शो 'सत्यमेव जयते'  शुरू होते ही कॉन्ट्रोवर्सीज में फंस गया है. विवाद शो के थीम सॉन्ग को लेकर उठा है. दरअसल यूफोरिया बैंड के सिंगर पलाश सोन का कहना है कि सत्यमय जयते का टाइटल सॉन्ग उनके बैंड के एक सॉन्ग का कॉपी कैट है.

पलाश ने एलीगेशन लगए हैं कि इस गाने को शो का टाइटल सॉन्ग बनाने से पहले पहले उनसे पूछा तक नहीं गया. इतना ही नहीं पलाश का कहना है कि उनके बैंड ने दस साल पहले कम्पोज किया था और अब उन्ही की धुन और शब्दों को तोड़ मड़ों कर यह गीत तैयार कर के शो का टाइटल सॉन्ग बना दिया गया है.

पलाश का बैंड यूफोरिया ' माई री'  सॉन्ग से फेमस हुआ था. पलाश सेन कहते हैं,'बड़े अफसोस की बात है कि जिस शो के डाएरेक्टर आमिर हैं उस शो के लिए मेरे गाने का इस्तेमाल बिना पूछे किया गया. अगर मुझसे पूछ कर ऐसा किया जाता तो मैं खुशी खुशी यह गाना उन्हें दे देता.'  यह गाना यूफेरिया के एलबम ' फिर धूम' में का हिस्सा है.

पलाश की माने तो उनके दोस्तों ने उन्हें इस बारे में तब ही बता दिया था जब टीवी पर इस प्रोमो दिखाए जा रहे थे. लेकिन पलाश ने इसे खुद नहीं देखा था तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था. जब उन्होंने खुद इस प्रोमो को देखा तो वह दंग रह गए.  वहीं दूसरी तरफ इस टाइटल सॉन्ग के संगीतकार राम संपत ने मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk