नई दिल्ली (पीटीआई)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाजों की कमी कभी नहीं रही। इस टीम में एक से बढ़कर एक गेंदबाज रहे। इन्हीं में से एक वसीम अकरम ने इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह को एक अच्छी सलाह दी है। अकरम का कहना है कि, बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं वह टॉप गेंदबाजों में शुमार है इसलिए उन्हें काउंटी क्रिकेट के पीछे नहीं भागना चाहिए। दिग्गज वसीम अकरम का मानना ​​है कि बुमराह अगर इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में जाते हैं तो खुद को और थका लेंगे। क्योंकि वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप खेल रहे हैं।

बुमराह न खेलें काउंटी क्रिकेट

बता दें बुमराह ने आज तक काउंटी क्रिकेट नहीं खेला है क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग खेलते हैं और उसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट का शेड्यूल भी इतना बड़ा है कि उन्हें इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं मिलता। अकरम ने कहा, 'क्रिकेट आज बहुत ज्यादा हो गया है। बुमराह जैसा एक लड़का एक शीर्ष गेंदबाज है। वो भारत का नंबर 1 गेंदबाज है, मैं उसे काउंटी क्रिकेट में न खेलने का सुझाव दूंगा।' अकरम पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ यू-ट्यूब चैनल पर बात कर रहे थे।

टेस्ट को मानते हैं बेहतर

अकरम कहते हैं, उन्हें सभी क्रिकेट फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट सबसे अच्छा लगता। 'सुल्तान ऑफ स्विंग' के नाम से मशहूर रहे इस गेंदबाज ने कहा, 'टी 20 काफी अच्छा और मनोरंजन वाला है। इसमें बहुत पैसा शामिल है।' यही नहीं अकरम कहते हैं, 'वे टी 20 से गेंदबाजी नहीं सीखेंगे। मैं टी 20 प्रदर्शन से किसी खिलाड़ी को जज नहीं करता, मैं उन्हें क्रिकेट के लंबे संस्करण में उनके प्रदर्शन से आंकता हूं।"

याद किया शुरुआती दिनों को

अकरम ने पाकिस्तान के क्रिकेटर के रूप में अपने शुरुआती दिनों को भी याद किया और कहा कि उन्हें अपनी प्रतिभा के बारे में कुछ पता नहीं था। वह कहते हैं, 'जब मैं एक युवा खिलाड़ी के रूप में टीम में आया था तो मैं इमरान (खान) भाई, जावेद (मियांदाद) भाई, मुदस्सर नजऱ से सुनता था कि इस बच्चे में प्रतिभा है लेकिन उस समय मुझे समझ नहीं आया कि वे क्या कहना चाह रहे थे। फिर मैंने इमरान खान से पूछा और उन्होंने कहा कि आपकी पेस बेहतरीन है और गेंद स्विंग होती है और फिर मैंने उन क्षेत्रों पर काम करना शुरू कर दिया।' अकरम ने कहा, "कुछ भी आसान नहीं है, एक सलाह थी जो मैंने इन तीनों खिलाडिय़ों से सीखी। उनके तरीके अलग-अलग थे। एक गेंदबाज के रूप में हमारा काम बल्लेबाजों के दिमाग में संदेह पैदा करना है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk