नई दिल्ली (पीटीआई)। आईसीसी के अंतरिम सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस ने बुधवार को कहा कि इस साल के अंत में भारत में टी 20 विश्व कप के को लेकर बैकअप प्लाॅन बना लिया गया है। भारत में इस समय कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। ऐसे में क्या विश्वकप संभव हो पाएगा या नहीं, इस पर फैसला लेने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल वर्ल्डकप को देश से बाहर ट्रांसफर करने का कोई विचार नहीं है। यह टूर्नामेंट भारत में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाला है।

आईसीसी के पास है प्लाॅन बी
एलार्डिस ने एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान कहा, "हम निश्चित रूप से योजना के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं।' उन्होंने कहा, "प्लान बी हमारे पास है, लेकिन हमने उन योजनाओं को अभी तक एक्टिव नहीं किया है। हम बीसीसीआई के साथ काम कर रहे हैं। हमारे पास बैकअप योजनाएं हैं जो समय आने पर सक्रिय हो सकती हैं।" 53 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई, जिन्होंने अपने देश में घरेलू क्रिकेट खेला है, उन्होंने कहा कि आईसीसी अन्य क्रिकेट बोर्ड के साथ भी संपर्क में है ताकि वे समझ सकें कि वे कोविड काल में सब कैसे मैनेज किया जाएगा। वह कहते हैं, 'क्रिकेट इस समय कई देशों में खेला जा रहा है और हम उन सभी से सीख रहे हैं।'

कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखकर होगा फैसला
बता दें भारत में कोरोना की स्थिति सामान्य नहीं होती है तो टी-20 वर्ल्डकप को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है। यह ऐसी जगह है जहां पिछले साल एक सफल आईपीएल का आयोजन हुआ था। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यूएई को बैकअप में रख सकती है। फिलहाल चीजें तय शेड्यूल के मुताबिक चल रही हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk