- बुधवार को भी मौसम का मिजाज बना रहेगा तल्ख, बर्फबारी और बारिश की अलर्ट

- मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए 6 जिलों में आज स्कूलों में रहेगी छुट्टी

DEHRADUN: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है। चारधाम सहित प्रदेश की ऊंची पहाडि़यों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। दून के मसूरी और आसपास की पहाडि़यां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं। मौसम विज्ञान के अनुसार बुधवार को भी मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार नहीं है। इस दौरान 2000 मीटर की ऊंचाई तक के स्थानों पर भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है।

पहाड़ों में फिर जमकर बर्फबारी

उत्तराखंड में मंगलवार सुबह से ही पहाड़ से मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। केदारनाथ में सोमवार से शुरू हुआ बर्फबारी का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। केदारनाथ में करीब पांच से छह फीट बर्फ की चादर बिछी हुई है। दूसरी ओर चमोली में बद्रीनाथ के अलावा हेमकुंड साहिब, गोरसो और औली भी बर्फ से सफेद हो गए हैं। उत्तरकाशी जिले में गंगा और यमुना घाटी भी बर्फ से लकदक है। कुमाऊं में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत मैदान क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है। बर्फबारी से बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बाधित हो गया है। हालांकि अभी ज्यादातर संपर्क मार्गो पर यातायात सुचारु है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी मौसम के राहत देने के आसार नहीं है। विभाग की चेतावनी के बाद टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल में स्कूलों में बुधवार को छुट्टी घोषित की गई है।