कानपुर। देश में आज उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ ही ओले गिरने के भी आसार हैं। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्व राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भी माैसम कुछ ऐसा ही रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और हवाएं तेज चलेंगी। पूर्वी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में बादल गरज के साथ बारिश के आसार हैं।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन से हवाएं तेज चलेंगी

वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक माैसम सिस्टम पर नजर डालें तो एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। इससे प्रेरित चक्रवाती सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान पर है। इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन का एरिया पूरे हरियाणा के साथ दक्षिण पंजाब तक फैला हुआ है। वहीं मध्य असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। वहीं तटीय कर्नाटक के ऊपर एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। इन साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आज हवाएं काफी तेज चलेंगी।

पहाड़ियों पर भारी बारिश-बफबारी के आसार

आज जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों पर भारी बारिश और बफबारी के आसार हैं। वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तर राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है। तटीय कर्नाटक और केरल के अलावा तटीय आंध्र प्रदेश में भी बारिश हो सकती है।

National News inextlive from India News Desk