कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इन राज्यों के कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की भी आशंका है।

weather alert in gujarat and maharashtra चक्रवात महा से गुजरात में मूसलाधार,जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश

पूर्वी और पश्चिमी तटीय इलाके रहेंगे चपेट में

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ओर से लगे तटीय इलाके तेज समुद्री हवाओं की चपेट में रहेंगे। मौसम https://www.inextlive.com/accuweather-forecasting विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य और पश्चिम मध्य तटीय इलाकों में 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं अरब सागर के पूर्वोत्तर इलाके में तट से लगे स्थानों पर 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसकी चपेट में जूनागढ़, गिर सोमनाथ, दियू, अमरेली, भावनगर, भरूच, आनंद, अहमदाबाद, बोटाड़, पोरबंदर, राजकोट, सूरत, नवसारी, वालसाड़, दमन, दादरा नगर हवेली और महाराष्ट्र के तटीय इलाके रहेंगे।

National News inextlive from India News Desk