कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में घना कोहरा रहेगा। सुबह के समय जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाके घने कोहरे की चादर में छिपे रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों के कुछ इलाकों में सुबह के समय घने कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम रहेगी और दिन के समय भी धुंध रहेगा।

अरब सागर में न उतरे मछुआरे

अरब सागर में तूफान की वजह से मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। अपने पूर्वानुमानों में मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर में 75 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलेगा। पश्चिम मध्य और उससे लगे दक्षिण पश्चिम अरब सागर में मौसम बहुत खराब रहेगा। इसकी वजह से तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी है।

National News inextlive from India News Desk