नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य घने कोहरे और ठंड की चपेट में है। दिल्ली और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी में विजिबिलिटी घटकर 25 मीटर रह गई और यातायात प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक ट्वीट की मुताबिक सबसे कम विजिबिलिटी भटिंडा 00, अमृतसर 25, गंगानगर 25, पटियाला 25, दिल्ली (पालम) 25, लखनऊ 25, दिल्ली (एसएफडी) 50, पूर्णिया 50, अंबाला 200, आगरा 200, गोरखपुर 300, बरेली 500, पटना 500, गया 500, कोलकाता 500 मीटर दर्ज की गई है।

शीत लहर का अलर्ट जारी किया

वहीं आईएमडी ने उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित कई अन्य राज्यों में 'शीत लहर' का भी अलर्ट जारी किया है। माैसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में हल्की हवाओं के बाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है।

घना कोहरा रहने की आशंका है

आईएमडी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, तीन दिन और रात के समय अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रहने की आशंका है। इसके अलावा अगले दो दिनों के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा छाया रह सकता है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस है। अगले 4-5 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

National News inextlive from India News Desk