कानपुर। देश में इन दिनों उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक बारिश की चपेट में है। वेदर एजेंसी स्काईमेट के वैज्ञानिकों के मुताबिक इन दिनों उत्त्र भारत में जम्मू कश्मीर के पास एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस बना हुआ है। इसकी वजह से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर है। वहीं एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व राजस्थान पर भी है। पूर्वोत्तर की बात करें तो दक्षिणी असम के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है। इसके अलावा एक ट्रफ रेखा दक्षिण पश्चिम बंगाल के खाड़ी से तमिलनाडु तट तक फैली हुई है।

weather alert: पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश के आसार,यूपी-एमपी समेत इन राज्यों में बढ़ेंगी ठंड

अगले 24 घंटों के दौरान कुछ ऐसा रह सकता है माैसम

आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश के में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार है। मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों, राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में और दिल्ली-एनसीआर में भी गरज के साथ बारिश के आसार हैं। बारिश-बर्फबारी से उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के हिस्सों पर अधिकतम तापमान में तीन से छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। विदर्भ, तमिलनाडु, केरल, सिक्किम और असम में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

National News inextlive from India News Desk