कानपुर। उत्तर भारत समेत देश के अधिकांश भागों में ठंड का कहर है। भारतीय माैसम विज्ञान के वैज्ञानिकों के मुताबिक पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक गुरूवार को देश के मैदानी भागों में सबसे ठंडा स्थान रहा राजस्थान का सीकर शहर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा आज देश के टॉप टेन की ठंडे शहरों की बात करें तो राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और दिल्ली के शहर शामिल हैं।

weather update: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर,राजस्थान में न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज

न्यूनतम तापमान में और गिरवाट दर्ज की गई

वहीं स्काईमेट के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत से लेकर मध्य और पूर्वी भारत के भागों के तापमान पर नजर डालें तो यहां के न्यूनतम तापमान में और गिरवाट दर्ज की गई है। इन जगहों पर चल रही ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते अनेक इलाके शीतलहर के साथ घने कोहरे की गिरफ्त में हैं। ऐसे में लोगों का ठंड से बुरा हाल है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और दिल्ली सहित अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। दिल्ली सहित देश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान तो सामान्य से कम चल ही रहा है।

National News inextlive from India News Desk