कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update : पहाड़ों से लेकर मैदान तक इन दिनों तमाम इलाके बारिश की चपेट में हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में इन दिनों कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के रायबरेली, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, श्रावस्ती, गोंडा,कुशीनगर, महराजगंज और बहराइच समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है

उत्तर प्रदेश में यहां भारी बारिश होने की आशंका

वहीं आजमगढ़,संत कबीर नगर,लखीमपुर खीरी,सीतापुर,गोरखपुर,देवरिया,बाराबंकी,बस्ती,अम्बेडकर नगर,मऊ और बलिया में गरज और चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य भर के अन्य जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद की जा सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को पूरे राज्य में बादलों की आवाजाही रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है, जबकि लखनऊ और आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी

वहीं एक दिन पहले सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन भर धूप खिलने से प्रदेश भर में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई। बांदा में सबसे अधिक तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद आगरा में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जिसमें सबसे कम तापमान गोरखपुर में 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

National News inextlive from India News Desk