कानपुर। देश में एक बार फिर माैसम करवट लेता दिख रहा है। इसकी वजह से आज से अगले 3 दिन तक देश अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं। इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस दाैरान भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चलने की संभावना है। उत्तराखंड के देहरादून, उधमसिंहनगर, हरिद्वार और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। वहीं 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं उत्तर भारत में माैसम बिगड़ने को लेकर वेदर एजेंसी स्काईमेट ने भी अनुमान जताया है।

अगले कुछ घंटे तक तेज बारिश और बर्फबारी

स्काईमेट के मुताबिक जिस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश हो रही थी, वह अब लद्दाख के ऊपर पहुंचा है। यह सिस्टम पूर्वी दिशा में बढ़ रहा है लेकिन इसका प्रभाव पहाड़ों पर अभी भी ख़त्म नहीं हुआ है। इसके अलावा एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर पर पहुंचने वाला है। आने वाला सिस्टम भी सक्रिय होगा जिससे जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अधिकांश स्थानों पर आज से तेज बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। अगले 48 घंटों में माैसमी गतिविधियों के चलते पहाड़ी राज्यों में कई जगहों पर हिमस्खलन और भूस्खलन का खतरा है। इससे रास्ते जाम हो सकते हैं।weather update: अगले 72 घंटे के लिए जारी हुआ अलर्ट,आंधी बारिश व ओलाें की चपेट में रहेंगे देहरादून व हरिद्वार

National News inextlive from India News Desk