नई दिल्ली (पीटीआई / एएनआई)। Weather Update Today : उत्तर भारत में यूपी-दिल्ली समेत अधिकांश राज्यों में अब माैसम बदल चुका है। बारिश की वजह से माैसम काफी सुहावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार के लिए आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है। इस दाैरान तापमान की बात करें तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। बिहार में भी कुछ जगहों पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। बीते दो दिन से पटना सहित तमाम शहरों में झमाझम बारिश हो रही है।
दिल्ली है कूल-कूल
वहीं आईएमडी ने कहा कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। रविवार को दिल्लीवासियों की सुबह बीते दिनों की तुलना में कूल-कूल रही और राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। दिल्ली नगर निगम के कंट्रोल रूम द्वारा शेयर आंकड़ों के अनुसार, रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच तेज हवा के चलते दक्षिणी दिल्ली के रोहिणी, करोल बाग और चितरंजन पार्क में पेड़ उखड़ गए। शनिवार को, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 25.4 डिग्री सेल्सियस, मौसम के औसत से तीन डिग्री कम और 35.4 डिग्री सेल्सियस, मौसम के औसत से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

National News inextlive from India News Desk