कानपुर (इंटरनेट डेस्क )। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के दाैरान शनिवार काे खड़गपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबक उन्होंने अपनी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है- बंगाल में इस बार भाजपा सरकार। ये मैं क्यों कह रहा हूं क्योंकि बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए इस धरती पर हमारे लगभग 130 कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया ताकि बंगाल आबाद रहे।


मौका दीजिए हम 70 साल की बर्बादी को मिटा कर रख देंगे
पीएम माेदी ने कहा कि पिछले 70 सालों में आपने कांग्रेस के कारनामे देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और टीएमसी ने आपके सपनों को कैसे चूर चूर किया ये भी आपने देखा। आपने 70 साल तक अनेकों को अवसर दिया हमें 5 साल का मौका दीजिए हम 70 साल की बर्बादी को मिटा कर रख देंगे। पिछले 10 साल में तृणमूल सरकार ने हर वो काम किया, जो यहां रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों में बाधा डालने वाला था।


यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है- माफिया उद्योग
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह भी कहा कि तृणमूल के वसूली गिरोहों, सिंडिकेट के कारण अनेक पुराने उद्योग बंद हो गए। यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है- माफिया उद्योग। देश निरंतर सिंगल विंडो सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल में एक अलग तरह का सिंगल विंडो सिस्टम बना दिया गया है। ये सिंगल विंडो है- भाइपो विंडो। हकीकत ये है कि आज पश्चिम बंगाल में इस विंडो से गुजरे बिना कुछ नहीं हो सकता है।

National News inextlive from India News Desk