राजनीतिक दलों से जुड़े हैं लोग
आंध्र प्रदेश में 'काल मनी' लोन से जुड़े ब्लैकमेल, उगाही और सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। शुरुआती गिरफ्तारी को देखते हुए इसे हाईप्रोफाइल रैकेट समझा जा रहा है। जिन 80 लोगों को अरेस्ट किया गया है वह सभी किसी न किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि यह रैकेट कई जिलों में चल रहा था। फिलहाल राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

कैसे फंसाया जाता था
आपको बताते चलें कि कॉलमनी एक तरह का लोन है। जो फोन कॉल पर घर पहुंचाने का दावा किया जाता है। पुलिस के मुताबिक, इस लोन के नाम पर महिलाओं का शारीरिक शोषण किया जाता है। एक महिला ने बताया कि, इस रैकेट के टारगेट में ऐसी कई महिलाएं थी जो बिजनेसवुमेन थीं। उनको लोन की जरूरत पड़ती है। ऐसी महिलाओं को लोन देने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया जाता था। बताते हैं कि ये रैकेट 120 से लेकर 200 फीसदी तक की ऊंची ब्याज पर लोन दे रहा था।

देह व्यापार में भेजा गया
विजयवाड़ा की एक महिला ने पुलिस को शिकायत की है कि उससे डेढ़ लाख के लोन पर छह लाख रुपये लिए गए। बताया जा रहा है कि रैकेट ने महिलाओं को देह व्यापार में भी भेजा है वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगमोहन रेड्डी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं सीएम चंद्रबाबू नायडू ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk