नीचे दिए गए 10 स्टेटमेंट्स का जवाब आपको नेवर, समटाइम्स और ऑलवेज में देना है. अगर आपका आंसर नेवर है तो अपने आपको 1 प्वॉइंट दें, अगर समटाइम्स है तो 2 प्वॉइंट्स दें और अगर ऑलवेज है तो 3 प्वॉइंट्स दें. क्विज खत्म होने पर प्वॉइंट्स को टोटल करें और क्विज के बगल में दिए स्कोर बोर्ड पर अपने स्कोर्स के अकॉर्डिंग चेक करें कि आपका रिलेशनशिप किस स्टेज में है. योर टाइम स्टाट्र्स नाओ!  

1-आप एक-दूसरे से फ्रीली बात करते हैं और एक-दूसरे से अपनी फीलिंग्स को कतई नहीं छिपाते हैं.

2-लड़ते समय भी आप एक-दूसरे की डिग्निटी का ख्याल रखते हैं.

3-रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर्स एक-दूसरे को इक्वल रिस्पेक्ट देते हैं.

4-जब मन करता है तब आप दोनों एक-दूसरे को मजाक-मजाक में कुछ भी बोल देते हैं, बिना यह सोचे कि दूसरे को कुछ बुरा लग सकता है.

5-आप अपने रिलेशनशिप से सेटिस्फाइड रहते हैं और कोई प्रॉब्लम होने पर क्विट कहने के बजाय उसे पेशेंटली डील करना प्रिफर करते हैं.

6-आप दोनों को एक-दूसरे की पसंद ना-पसंद का पूरा ख्याल रहता है.

7-अगर किसी एक पार्टनर को दूसरे पार्टनर से कोई प्रॉब्लम होती है तो बिना झिझके अपनी बात उसके सामने रख सकता है.

8-आप एक-दूसरे की च्वॉइस, फ्रेंड सर्कल, लिविंग स्टाइल वगैरह पर कोई सवाल नहीं उठाते हैं या इंटरफियरेंस नहीं करते हैं.

9-कुछ हो जाए लेकिन आप दोनों को एक-दूसरे पर पूरा फेथ है और आपका ट्रस्ट डगमगाता नहीं है.

10-आप दोनों का एक-दूसरी की फैमिली के साथ भी हेल्दी रिलेशनशिप है और एक-दूसरे का ख्याल रखने के साथ आप लोगों को फैमिली की भी पूरी चिंता है.

अपने प्वॉइंट्स ऐड करें और उसके बाद रिजल्ट पर एक नजर डालें.

25 to 30: ‘Your relationship is in a safe stage’

अगर आपके माक्र्स 25-30 के बीच हैं तो इसका साफ मतलब है कि आप अपने पार्टनर के साथ हेल्दी रिलेशनशिप शेयर कर रहे हैं. आप दोनों एक परफेक्ट कपल हैं और आप लांग टर्म रिलेशनशिप एंज्वॉय करेंगे. हां, बस इसी तरह हमेशा एक-दूसरे से ओपेन, ऑनेस्ट और फेथफुल रहें.

18 to 24: ‘Your relationship is in a cautious stage’

कॉशियस स्टेज यानी आपको अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हो जाना चाहिए. अगर लांग-टर्म रिलेशनशिप की बात की जाए तो आपका रिलेशनशिप डगमगाता हुआ नजर आ रहा है. आप दोनों को एक-दूसरे से बात करने की जरूरत है. खासतौर से उन चीजों पर जहां आपको चीजें गलत डायरेक्शन में जाती दिख रही हैं.

10 to 17: ‘Your relationship is in a dangerous stage’

इसका साफ मतलब है कि अब इस रिलेशनशिप में कोई गुंजाइश नहीं बची है. एक-दूसरे को लेकर दोनों के निगेटिव वाइब्स हैं. अगर आप रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो इमीडिएट एक्शन लेना जरूरी है और अगर आप इस रिश्ते से पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो एक-दूसरे से डिस्कस करके अपने रास्ते पर चल पड़ें.