सचिन तेंदुलकर

2001 में टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीका टूर पर थी, तब सचिन तेंडुलकर पर भी बॉल टैंपरिंग का आरोप लगा था। पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट के दौरान मैच रैफरी माइक डेनिस ने बॉल टैंपरिंग के आरोप में सचिन को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया था।  सचिन टीवी कैमरा पर बॉल की सिलाई से छेड़छाड़ करते हुए दिखे थे। बैन के अलावा उनपर मैच फीस काट कर जुर्माना भी लगा था।

जब इन क्रिकेटर्स ने की गेंद से छेड़छाड़

राहुल द्रविड़

साल 2004 में राहुल द्रविड़ भी बॉल टैंपरिंग के आरोपों में घिर गए। जिम्बाब्वे के खिलाफ VB सीरीज के एक मैच में राहुल कैमरे पर किसी खाने वाली चीज से बॉल को घिसते हुए देखे गए। दरअसल वो मिंट से बॉल को चमका रहे थे, ताकि वो ज्यादा स्विंग हो। लेकिन ये नियमों के खिलाफ था। जिसके बाद द्रविड़ पर  मैच फीस काट कर जुर्माना लगाया गया।

जब इन क्रिकेटर्स ने की गेंद से छेड़छाड़

माइकल एथर्टन

1994 में इंग्लैंड के ही माइकल एथर्टन ने बतौर कप्तान बॉल टेंपरिंग की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मुकाबले में एथर्टन की हरकत कैमरे में कैद हुई थी। वे जेब में से कुछ पाउडर निकाल कर गेंद पर घिसते पाए गए थे। हालांकि, एथर्टन ने आरोप को नकारा था, लेकिन बाद में उनका सच सामने आ गया। मैच रैफरी ने उन पर 2000 पाउंड का फाइन लगाया था।

जब इन क्रिकेटर्स ने की गेंद से छेड़छाड़

पाकिस्तान

अगस्त 2006 में पाकिस्तानी टीम पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा। इंग्लैंड के खिलाफ उस टेस्ट में मैच के दौरान अंपायर डेरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रोव ने इंजी को पूर्व चेतावनी दिए बगैर गेंद छीन ली थी और इंग्लैंड टीम को 5 रन अतिरिक्त बतौर पेनाल्टी दे दिए थे। अंपायर की कार्रवाई से नाराज कप्तान इंजमाम ने टी-ब्रेक के बाद मैदान पर उतरने से इंकार कर दिया। पाकिस्तानी टीम के बॉयकॉट के बाद अंपायरों ने इंग्लैंड को उस टेस्ट का विजेता घोषित कर दिया था।

जब इन क्रिकेटर्स ने की गेंद से छेड़छाड़

जेम्स एंडरसन

बॉल टेंपरिंग में जेम्स एंडरसन का इतिहास अच्छा नहीं है। 2010 में स्टुअर्ट ब्रॉड और एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग की थी। दोनों गेंदबाजों ने गेंद को बदलने के लिए उसे जूते के स्पाइक्स के नीचे घिसा था। दोनों खिलाड़ियों की हरकत की आलोचना इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने भी की थी।

जब इन क्रिकेटर्स ने की गेंद से छेड़छाड़

शाहिद आफरीदी

2010 में पाकिस्तान के कप्तान रहे शाहिद आफरीदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मुकाबले में गेंद को ही चबाने लगे थे। उनकी हरकत जब कैमरे में कैद हुई तो अंपायर कार्रवाई करने को मजबूर हो गए। गेंद को आखिरकार बदला गया और आफरीदी पर प्रतिबंध लगाया गया। जनवरी 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ ODI में शाहिद आफरीदी बॉल टैंपरिंग करते हुए पकड़े गए थे। वे बॉल से एक्स्ट्रा रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए बॉल को काट रहे थे। जिसके बाद उन पर दो मैचों का बैन लगा दिया गया था।

जब इन क्रिकेटर्स ने की गेंद से छेड़छाड़

वकार यूनिस

साल 2000 में वकार यूनिस पहले ऐसे क्रिकेटर बने थे, जिन्हें किसी इंटरनेशनल मैच में बॉल टैंपरिंग के आरोप के बाद निलंबित किया गया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में हुए ODI मैच में बॉल टैंपरिंग की बात को माना था। जिसके बाद उन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया था। उनके अलावा अजहर मेहमूद और कप्तान मोइन खान पर भी मैच फीस का 30% जुर्माना लगा था।

जब इन क्रिकेटर्स ने की गेंद से छेड़छाड़

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk