डॉग्स काफी अनप्रिडिक्टेबल होते हैं. वे कई बार अजीब सा बिहेव करते हैं. कभी-कभी वह जरूरत से ज्यादा रूड हो जाते हैं. कुछ ट्रिक्स की मदद से आप उनके बदले हुए बिहेवियर का रीजन जान सकते हैं.Naughty puppy

Evaluate the situation

सबसे पहले सिचुएशन को समझें और उसके बुरे बिहेवियर की वजह जानने की कोशिश करें. अगर डॉग अपने आसपास मौजूद हर चीज को चबाने लगे तो उसकी एज और डाइट चेक करें. उसकी प्रॉब्लम जानने के बाद ही सॉल्यूशंस ढूंढ़ें.

Remove the temptation

जब तक आपको अपने डॉग पर इतना ट्रस्ट नहीं हो जाए कि अपने सामने चीजें देखकर वह उन्हें खराब नहीं करेगा तब तक उसे क्रेट में रखें.

Maintain routine

अपने डॉग को शुरू से ही अपने सुपरविजन में रखें. उसकी गलत हरकत पर उसे रोकें. बिना उसे ट्रेन किए आप एक्सपेक्ट नहीं कर सकते कि वह ठीक से रहे.

Cute puppyFocus on distracting him

जब भी आपका डॉग अजीब बिहेव करे उसे उस चीज से डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश करें. उसके गलत बिहेवियर को इग्नोर करें.

 

Watch others around your dog

भले ही आपका डॉग सबके साथ अच्छे से बिहेव करे पर किड्स के साथ काफी चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है. बच्चों पर नजर रखें कि कहीं वह आपके डॉग को परेशान तो नहीं कर रहे. आखिर उन्हें क्या पता कि डॉग की टेल उनका पुलिंग ट्वॉय नहीं है.

Consult with your veterinarian

कभी-कभी वह अपनी हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से भी ऐसे रिएक्ट करने लगते हैं. अगर उनके बिहेवियर में कोई खास इम्प्रूवमेंट नहीं आ रहा तो वेटेरिनेरियन से कंसल्ट करें.