पोलिया फ्री India

वलर्ड हेल्छ ऑर्गनाइजेशन ने रविवार को भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया. रोटरी के विभिन्न विंगों के सदस्यों ने मुजफ्फरपुर प्रेस क्लब में समारोह का आयोजन कर जमकर खुशियां मनाईं. मौके पर सिविल सर्जन डॉ.ज्ञानभूषण ने कहा कि यह हमारे लिए अपार खुशी की बात है कि डब्ल्यूएचओ ने भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया है. यह लोगों की जागरुकता और सरकार के साथ रोटरी इंटरनेशनल की सकारात्मक पहल से संभव हुआ है.

तीन सालों में एक भी पोलिया का केस नहीं

उद्घाटन नगर विधायक सुरेश शर्मा सहित विभिन्न अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. जीके ठाकुर ने कहा कि यह सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है कि विगत तीन वर्षो में देश में पोलियो का एक भी पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है. फिर भी हमें सचेष्ट रहने की जरूरत है. साथ ही अब जरूरत है हमें निरंतर पोलियो की दवा पिलाते रहने की, जब तक कि पूरा विश्व पोलियो मुक्त न हो जाए. पूर्व जिलापाल डॉ.जेपी सिंह ने कहा कि आज विश्व के मात्र तीन देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाईजीरिया में पोलियो के वायरस रह गए हैं. इस खुशी में शहर को सरैयागंज टावर, कल्याणी चौक, रोटरी चौराहा और शहीद खुदीराम बोस स्मारक को रोशनी से सजाया गया है.

मानवता की सर्वोच्च सेवा

रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष डॉ.एचएन भारद्वाज व सचिव शेखर कुमार ने कहा कि यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ और विभिन्न सरकार व गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर आज हमने जिस सफलता को प्राप्त किया, निस्संदेह यह मानवता के लिए की गई सर्वोच्च सेवा है. कार्यक्रम में संजीव ठाकुर, डॉ. एबी शरण, डॉ. जलेश्वर प्रसाद, नीलकमल, राजकमल, डॉ. नवनीत शांडिल्य, मनोज कुमार, डॉ. रामजी प्रसाद, संजीव चौधरी, संजीव कुमार, डॉ.एए दाउदी, कुमार प्रीतम, यूनिसेफ के विवेक कुमार, डॉ.कुमार सुधानंद आदि ने भी विचार रखे.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk