कानपुर। आईसीसी वुमेन टी-20 वर्ल्ड कप को शुरु होने में बस एक साल बचा है। ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट को प्रमोट करने की शुरुआत गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से हुई जहां ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलेसा हेली ने सबसे ऊंचा कैच पकड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। हेली ने 80 मीटर की ऊंचाई से फेंकी गई क्रिकेट बाॅल को पकड़ा। जिसके बाद उन्हें 'हाईएस्ट कैच ऑफ क्रिकेट बाॅल' का गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड खिताब मिला।


ड्रोन के जरिए छोड़ी गई थी गेंद
हेली ने ये रिकाॅर्ड तीसरे मौके पर बनाया। दरअसल एमसीजी मैदान पर ड्रोन के जरिए गेंद को यहां स्टेडियम में लगी लाइट से भी ऊंचा ले जाया गया था और वहां से गेंद छोड़ी गई। शुरुआती दो मौकों पर हेली के हाथों से कैच टपक गया मगर जब तीसरा और फाइनल मौका आया तो हेली ने कोई गलती नहीं की और गेंद उनके दस्तानों में समा गई। इसी के साथ हेली ने 2016 में इंग्लिशमैन क्रिस्टन द्वारा लपके गए 62 मीटर के कैच का रिकाॅर्ड तोड़ा। बता दें इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने 49 मीटर ऊंचा कैच पकड़ा था।

वर्ल्ड कप : भारत-पाक मैच देखने के लिए 4 लाख लोग लाइन में, स्टेडियम में सीटें सिर्फ 25 हजार

जानें कितने भारतीय खिलाड़ी नहीं चाहते वर्ल्ड कप में भारत-पाक मुकाबला

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk