कानपुर। ICC Womens T20 Cricket World Cup Final India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है। कंगारुओं को प्रोटीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, तीसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। मगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सबसे धुरंधर गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क टीम का हिस्सा नहीं होंगे दरअसल मिचेल शुक्रवार को ही अपने घर के लिए रवाना हो गए। मिचेल अपनी पत्नी एलिसा हेली जोकि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम में गेंदबाज हैं, उनका मैच देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया आए हैं। दरअसल हेली रविवार को भारत के खिलाफ वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप फाइनल खेलने जा रही। अब एक पति के लिए इससे बेहतर क्या होगा कि वह अपनी पत्नी को फाइनल मैच खेलता हुआ लाइव देखे।

जीवन में एक बार आता है ऐसा मौका

मिचेल स्टॉर्क को रिलीज करने पर ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के कोच जस्टिन लैंगर भी काफी खुश हैं। लैंगर ने कहा, "मिचेल के लिए एलिसा को घर पर विश्व कप फाइनल में देखना जीवन भर में एक बार आने वाला जैसा मौका है और इसलिए हम उसे अपनी पत्नी का समर्थन करने और शानदार मौके का हिस्सा बनने की अनुमति देकर खुश थे।" लैंगर की मानें तो वह इस पर पहले ही बात कर चुके थे। मिचेल के अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर आने की दूसरी वजह है कि इस साल की गर्मियों में मिच को तीनों प्रारूपों में काफी काम का बोझ मिला है, बाकी शीर्ष टीम से कुछ दिन पहले उनके घर आने का मतलब है कि उन्हें तरोताजा होने का मौका मिलेगा और घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए रिफ्रेश हो जाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का वर्ल्डकप सफर

क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का अब तक का सफर काफी बेहतर रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2009 में खेले गए पहले विश्वकप में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद लगातार तीन बार कंगारु महिला टीम चैंपियन बनी। इन महिलाओं ने 2010, 2012 और 2014 वर्ल्डकप अपने नाम किया। हालांकि साल 2016 में ये चैंपियन बनने से चूक गईं और फर्स्ट रनर अप रही। वहीं 2018 में खेले गए पिछले वर्लडकप में ऑस्ट्रेलिया फिर विजेता बना। अब रविवार को भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को अपना खिताब बचाने की चुनौती होगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk