wildlife with luxury! करिए टूरिस्‍ट ट्रेन tiger express की शाही सवारी
पहली बार:

देश में पहली बार टाइगर एक्सप्रेस की शुरुआत हुई है। इस ट्रेन में 11 कोच हैं। 9 कोच में ही पैसेंजर के बैठने और खाने की शानदार व्यवस्था है। टाइगर एक्सप्रेस में राजधानी एक्सप्रेस के कोच लगाए गए हैं।

wildlife with luxury! करिए टूरिस्‍ट ट्रेन tiger express की शाही सवारी

विशेष व्यवस्था:

इसमें पैसेंजर के लिए आधुनिक सुविधा और मनोरंजन की भी विशेष व्यवस्था की गई है। इसमें पर्यटकों के लिए लाइब्रेरी, रेस्टोरेंट सहित तमाम उनकी जरूरतो से जुड़ी हर एक सुविधा इस ट्रेन में उपलब्ध है।

wildlife with luxury! करिए टूरिस्‍ट ट्रेन tiger express की शाही सवारी

ये है किराया:

इस ट्रेन में पूरी यात्रा 5 दिन और 6 रात की है। वहीं एसी फर्स्ट क्लास में प्रति व्यक्ति 49500 रुपये, दो लोगों का किराया प्रति व्यक्ति 45,500 जबकि तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 44,900 रुपये का किराया है। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड सहित किराया 39500 रुपये है।


wildlife with luxury! करिए टूरिस्‍ट ट्रेन tiger express की शाही सवारी

सुविधाएं मिलेंगी:
यात्रा के पैकेज में एयर कंडीशंड सेमी लग्जरी ट्रेन से सफर होगा। इसके अलावा थ्री स्टार के समकक्ष होटल के कमरों में तीन रात का स्टे होगा। इतना ही नहीं साइटसीइंग और एसी गाडियों से रोड ट्रांसपोर्ट, बुफे मील, गेम सफारी, ट्रेवल इंश्योरेंस आदि सुविधाएं हैं।

wildlife with luxury! करिए टूरिस्‍ट ट्रेन tiger express की शाही सवारी

डायनिंग कार:

इसका इंटीरियर जंगल सफारी के मद्देनजर खास तरीके से डिजाइन किया गया है। ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगा डायनिंग कार है। बांधवगढ़ और कान्हा के लिए सफारी बुकिंग कराने वाले विदेशियों से करीब 4000 रुपयेसरचार्ज लिया जाएगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk