मुंबई (मिडडे)। नया साल आ चुका है। सभी को उम्मीद है कि, पहले से सब बेहतर होगा। यही आशा फिल्म मेकर्स भी लिए बैठे हैं जो साल 2021 में बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज पर ध्यान दे रहे। काफी समय से रिलीज को अटकी सूर्यवंशी और '83' भी 2021 में बड़े पर्दे पर आ जाएगी मगर इसकी रिलीज डेट क्या होगा, इस पर माथापच्ची चल रही है। चर्चा है कि मेकर्स होली के वीकेंड में दोनों में से कोई एक फिल्म जरूर रिलीज करेंगे।

सिनेमाघरों की ओर रुख कर रहे लोग
फिल्मों को बैंकरोल करने वाले रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिबाशीष सरकार कहते हैं, "देश में स्थिति अर्थव्यवस्था के रूप में सुधर रही है, इसलिए मूड काफी हद तक सकारात्मक है। लोगों का एक वर्ग सिनेमाघरों की ओर रुख कर रहा है। वंडर वुमन 1984 को मिला समर्थन यह एक उत्साहजनक संकेत था। इसलिए, अब, हम होली के दौरान मार्च के तीसरे सप्ताह में एक फिल्म लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें अभी फिल्म पर फैसला करना बाकी है।"

बड़े बजट की फिल्मों में रिस्क नहीं लेना चाहते मेकर्स
मेकर्स का कहना है कि, ये फिल्में काफी बड़ी हैं जिनके 200-300 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है। इसलिए हम उनके साथ नहीं खेल सकते। हमें स्थिति के अनुकूल होने की आवश्यकता है। शिबाशीष आगे कहते हैं, 'हम 24 मार्च और अप्रैल में 83 को 'सूर्यवंशी' को रिलीज करने वाले थे। यदि हम इसी क्रम का पालन करते हैं, तो सूर्यवंशी को पहले आना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'हम 13 जनवरी की रिलीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं। तमिल और तेलुगु सिनेमा में चार से पांच बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इन फिल्मों के रिएक्शन के हिसाब से आगे का रास्ता तय किया जाएगा।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk