हार और जीत खेल का पार्ट हैं लेकिन जीत की खुश्बू् स्मेल करने पर भी जीत हाथ से फिसल जाए तो तकलीफ तो होती है।

इंप्रूव कर रही है पंजाब की टीम

कोलकाता के साथ हुए लास्ट एक्साइटिंग मैच के बाद पंजाब का बोलिंग अटैक और भी बेहतर होता जा रहा है। प्रवीण कुमार को विकेट भले ही नहीं मिल पा रहे हैं लेकिन बल्लेबाजों को रोकने में वह कामयाब रहे हैं।

इंग्लैंड के दमित्री मस्कारेंहास ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है जबकि मीडियम पेसर हरमीत सिंह बंसल ने चतुराई से गेंदबाजी की है। वडोदरा के युवा स्पिनर भार्गव भट उपयोगी साबित हुए हैं तो लेग स्पिनर पीयूष चावला अच्छे ऑलराउंडर का रोल प्लेन कर रहे हैं।

के के आर का हाल

केकेआर के लिए बहुत कुछ टॉप आर्डर बैटसमैन पर डिपेंड करेगा जिसमें कप्तान गौतम गंभीर और दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस शामिल हैं। गंभीर ने पंजाब से मिली हार के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाजों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि अब बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा।

केकेआर की टीम अभी तक कोलकाता में तीन में से एक ही मैच जीत सकी है। युसूफ पठान, मनोज तिवारी, मानविंदर बिस्ला और रियोन टेन डोइशे उम्दा खिलाड़ी हैं लेकिन अपनी चिर परिचित रंगत में नहीं दिखे हैं। गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के युवा स्पिनर सुनील नरेन और बांग्लादेश के साकिब अल हसन मोहाली की उछाल भरी पिच पर उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk