कुछ ऐसी है जानकारी
बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल के मूल्य में वृद्धि पर गौर करते हुए विमान ईंधन की कीमत को हालांकि बढ़ा दिया गया है. सरकारी तेल विपणन कंपनी की ओर से मिली जानकारी की मानें तो दिल्ली में LPG का बाजार मूल्य 14.2 किलोग्राम प्रत्येक सिलेंडर का है. वहीं अब इसे पांच रुपये घटाकर 616 रुपये कर दिया गया है. जाहिर सी बात है कि अब बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को कीमतों के नजरिए से कुछ राहत मिलेगी.

इससे पहले दो बार बढ़े दाम
बताते चलें कि इससे पहले लगातार दो बार LPG सिलेंडरों का मूल्य बढ़ाया जा चुका था. इससे पहले 1 मार्च को इसे पांच रुपये और 1 अप्रैल को इसे 11 रुपये तक बढ़ा दिया गया था. हालांकि विमान ईंधन का मूल्य थोड़ा ही बढ़ाया गया है. खबर है कि सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में अभी 417 रुपये की दर पर मिल रहा है.

कहां-कहां कैसे हुए दाम
अब अगर इसमें स्थानीय कर को शामिल कर लें तो मुंबई में सब्सिडी रहित LPG सिलेंडर की कीमत 4.50 रुपये से कम होकर 627.50 रुपये हो गई. वहीं  कोलकाता में इसकी कीमत 654.50 रुपये से घटकर 649 रुपये व चेन्नई में इसकी कीमत 5.50 रुपये से घटकर 608.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. इसके अलावा महंगे हुए विमान ईंधन पर गौर करें तो यह कीमत दिल्ली में शुक्रवार को प्रति किलोलीटर 272 रुपये या 0.5 फीसदी बढ़कर 49,609.84 रुपये प्रति किलोलीटर तक पहुंच चुकी है.

Hindi News from Business News Desk     


|

 

Business News inextlive from Business News Desk