बंगलुरू के एमजी रोड पर चर्च स्ट्रीट एरिया में संडे नाईट हुए ब्लास्ट में इंजर्ड हुए लोगों को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां हेड और फेस इंजरी के चलते ट्रीटमेंट के दौरान तमिलनाडु की भवानी नाम की ओल्ड लेडी की डेथ हो गई, जबकि कार्तिक नाम का इंजर्ड सीरियस बताया जा रहा हे. बाकी दो लोग आउट ऑफ डेंजर हैं. बंगलुरू के सिटी पुलिस कमिश्नर के अकॉर्डिंग ये आईईडी ब्लास्ट चर्च स्ट्रीट में कोकोनट ग्रोव रेस्त्रां के पास हुआ जो एक गमले में छिपाकर रखा गया था.

पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी का कहना है कि फेस्टिवल्स के चलते सिटी पुलिस पहले ही अलर्ट थी. यही वजह फौरन ही सिक्योरिटी और रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गयी. साथ ही कर्नाटक के डीजीपी भी एक्सीडेंट प्लेस पर पहुंचे, एंटी बाम्ब स्क्वॉयड और एक फॉरेंसिक टीम के अलावा एनआईए की टीम भी ब्लास्ट की जगह पर पहुंच गयी. बेंगलुरू में ब्लास्ट के बाद दिल्ली, मुंबई, पुणे, गुजरात, जम्मू जैसी सेंसटिव सिटीज में हाई अलर्ट डिक्लेयर कर दिया गया है.

हालाकि पुलिस का मानना है कि फिल्हाल ब्लास्ट को टैरेरिस्ट एक्टिविटी कहना जल्दबाजी होगा, क्योंकि अभी किसी भी टेरेरिस्ट ग्रुप ने इसकी रिस्पांसिबिलटी नहीं ली है, लेकिन ऐसा भी हो सकताहै ऐसी पॉसिबिलटीज को पूरी तरह रिजेक्ट भी नहीं किया जा सकता.  पुलिस ने इस बारे में फैलायी जा रही रयूमर्स से अलर्ट रहने को कहा है.


इस बीच बेंगलुरु ब्लास्ट के बाद सेंट्रल होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के चीफ उन्हें एक्सीडेंट के बारे में इंफार्मेशन है और सेंट्रल गवरमेंट स्टेट की हर तरह की हेल्प करने के लिए रेडी है. इससे पहले पिछले दिनों खंडवा जेल से भागे सिमी ग्रुप के टैरेरिस्टस के चलते कंट्री में पहले ही हाई अलर्ट डिक्लेयर किया जा चुका था.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk