नई दिल्ली (पीटीआई)। वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिंधु के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की। पीएम ने सिंधु को उनकी सफलताओं के लिए बधाई दी। मोदी लिखते हैं, 'भारत की शान, जो अपने घर सिर्फ एक गोल्ड मेडल नहीं लाई बल्कि सम्मान लेकर लौटी है। पीवी सिंधु से मिलकर काफी खुशी हुई। आपको भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।'



सोमवार को लौटी थी सिंधु
भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु सोमवार रात अपने वतन लौट आईं। सिंधु स्विटजरलैंड के बेसेल में आयोजित वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने गईं थी जहां सिंधु ने फाइनल में जापान की ओकुहारा को हराकर खिताब अपने नाम किया। ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। सोमवार देर रात सिंधु जैसे ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी, उनके चाहने वालों की खूब भीड़ जमा हो गई। सभी ने सिंधु का दिल से स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर हुअा जोरदार स्वागत
24 साल की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु एयरपोर्ट पर हुए इस जोरदार स्वागत से काफी खुश नजर आईं। सिंधु ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं काफी खुश हूं, मुझे अपने देश पर काफी गर्व है। इस जीत का काफी समय से इंतजार था।'
गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु लौटी भारत,पीएम मोदी से की मुलाकात
जिंदगी का सबसे यादगार पल
सिंधु ने फाइनल जीतने वाले दिन का जिक्र करते हुए कहा, वो लम्हा उनके लिए कभी नहीं भूलने वाला है। मेडल डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी के दौरान जब उन्हें गोल्ड मेडल मिला तब वह काफी भावुक हो गईं थी क्योंकि उस समय राष्ट्रगान भी बज रहा था। उस पल को याद करते हुए सिंधु ने कहा, 'मेरी आंख से आंसू निकल रहे थे और मैं काफॅी इमोशनल थी। यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल रहेगा। मैं उन सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरी जीत की प्रर्थना की। मैं अपने कोच गोपी सर को भी धन्यवाद कहना चाहूंगी।'

 


वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 5 पर हैं सिंधु
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को हराकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया। सिंधु ने फाइनल में जापान की ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। 37 मिनट तक चले इस BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को 21-7 और 21-7 से करारी शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया है। वर्ल्ड की नंबर 5 खिलाड़ी पीवी सिंधु ने नंबर चार की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को हराकर अपना बदला पूरा कर लिया है।