चेन्नई (एएनआई)। World Cup 2023 : भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। इस बीच मेजबान टीम इंडियन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के क्रिकेटर शुभमन गिल बीमार हैं। उनका डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसकी वजह से अब उनका रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध है। वर्ल्ड कप में यह भारत का पहला मैच होगा। यदि शुभमन गिल पहले मैच में नहीं खेलते हैं तो वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत करने की भारत की संभावनाओं को करारा झटका लगेगा। क्रिकेटर शुभमन गिल इन दिनों बेस्ट फार्म में चल रहे हैं।

बेस्ट फार्म में चल रहे शुभमन गिल

हाल ही में खेले गए 50 ओवर के इंटरनेशनल मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी अबसेंस में वर्ल्ड कप शुरुआती मैच में पाॅवरफुल ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मेजबान टीम की संभावनाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। इस साल 20 वनडे मैचों में उन्होंने 72.35 की एवरेज और 105 से कुछ ऊपर के स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल पांच सेंचुरी और पांच हाफसेंचुरी बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 208 है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप गुरुवार को शुरू हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने अहमदाबाद में गत चैंपियन इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया।

भारत टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन, सूर्य कुमार यादव।

ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk