दवा की तरह आएगी काम
यूएस के बोस्टन स्थित Kuka Xoco कंपनी ने एक ऐसी चॉकलेट बॉर को डेवलप किया है। जिसको खाने से सिर्फ फायदा ही है। आमतौर पर माना जाता है कि चॉकलेट आपके दांतो को तो खराब करती है साथ ही इसमें फैट और सुगर की मात्रा ज्यादा होने से यह पूरी शरीर पर असर डालती है। जिसके चलते शरीर कई बीमारियां से घिर जाता है। लेकिन इस अमेरिकी कंपनी के साइंटिस्टों ने जो चॉकलेट बनाई है वह काफी फायदेमंद है। यही नहीं इनका यह भी दावा है कि, इसे दवाई के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

यह चॉकलेट खाने से नहीं होगा नुकसान,दवा की तरह करेगी काम
कैसे बनाई जाती है यह चॉकलेट
रिपोर्ट की मानें, तो यह मेडिकिनल चॉकलेट काफी हेल्दी है। इसमें चॉकलेट, कोको, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स मौजूद हैं। जो ब्लड प्रेशर को आसानी से कंट्रोल कर सकेगी। यही नहीं अन्य चॉकलेट में जहां फैट और सुगर की मात्रा 70 परसेंट होती है, तो वहीं इस चॉकलेट में 35 परसेंट है। Kuka Xoco कंपनी से जुड़े ग्रेगरी अहरोनियन बताते हैं कि, इसमें सभी इनग्रीडेंट्स एक अनुपात में डाले गए हैं। ताकि यह शरीर को किसी तरह का नुकसान न पहुंचा पाएं।

inextlive from Business News Desk

Courtesy : dailymail.co.uk

 

Business News inextlive from Business News Desk